हलका घनौर के ग्राम लखोमाजरा में नवनिर्मित 66 के.वी. ग्रिड का शिलान्यास
Newly Constructed 66 KV Grid Foundation
पटियाला 12 मार्च: Newly Constructed 66 KV Grid Foundation: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान(Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) और बिजली मंत्री(power minister) के कुशल नेतृत्व में। हरभजन सिंह ईटीओ के सहयोग से घनौर जिले के लखोमाजरा गांव में 66 के.वी सब स्टेशन का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक ने किया। गुरलाल सिंह घनौर ने कमलों से अपना कर रखा। इस अवसर पर सनूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. हरमीत सिंह पठान माजरा व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री मेघचंद शेरमाजरा पहुंचे।
इस मौके पर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड साउथ जोन के चीफ इंजीनियर इंजी. संदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि व समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया।
शिलान्यास समारोह में विधायक। गुरलाल सिंह ने कहा कि नए ग्रिड के निर्माण से लखोमाजरा, घुमाना, रौमाजरा, नाररू, साहपुर, चमढ़ेरी, अजरावर, पंडित, खीरी, भट्टमाजरा आदि 15 गांवों को लाभ होगा। जबकि पहले इन गांवों की बिजली 66 केवी थी। ग्रिड बहादुरगढ़ से आती थी जो ओवरलोडेड है। इस नए ग्रिड के बनने से यह 66 केवी हो जाएगा। ग्रिड बहादुरगढ़ अंडरलोड होगा।
विधायक ने बताया कि इस नए ग्रिड पर 6 फीडर चलाए जाएंगे. इस नए ग्रिड के निर्माण पर 2.20 करोड़ रुपये और नई लाइनों के निर्माण पर 1.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गांव लखोमाजरा की समूह पंचायत ने ग्रिड के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड को 6 बीघा जमीन दी है और गांव को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
इस शिलान्यास समारोह में पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता. इंजी. संजीव प्रभाकर, चीफ इंजी. श्री इंदरजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर ऑपरेशंस सर्किल पटियाला इंजी. श्री धनवंत सिंह, एस.सी अभियांत्रिकी। एन। क। जिंदल, एस.सी. अभियांत्रिकी। श्री एस.पी. सिंह, एक्सियन इंजी। श्री मुकेश कुमार, एक्सियन श्री अमनदीप सिंह ढींडसा, एस.डी.यू. बहादुरगढ़ इंजी. रवि कुमार, एसडीयू घनूर इंजी। करमजीत सिंह के अलावा पूर्व सरपंच लाखोमाजरा दिनेश शर्मा, हरजीत सिंह चामरहेड़ी, जरनैल सिंह अलीपुर, दलबीर सिंह यू.के. क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे। मंच संचालन हरिंदर पाल सिंह ने किया।
यह पढ़ें:
पंजाब के शिक्षा मंत्री की शादी; हरजोत सिंह बैंस बनेंगे दूल्हा, IPS है दुल्हनिया
Punjab: भगवंत मान सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए रखे 990 करोड़ रुपए: हरजोत सिंह बैंस