Snake in Flight: अमेरिका के विमान में उड़न भरते ही सांप मिलने से मचा हडकंप, जानिए क्या है पूरी सच्चाई
Snake in Flight
Snake in Flight: अमेरिका की एक फ्लाइट उस वक़्त हडकंप मच गया जब फ्लाइट में सांप मिलने खबर सामने आई. मामल गत सोमवार का है जिसमें फ्लोरिडा के टाम्पा शहर से न्यू जर्सी जा रहे एक विमान में सांप देखा गया. जानकारी के मुताबिक सांप बिजनेस क्लास में मौजद यात्रियों ने देखा था जिसके बाद उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. वहीं सांप की सूचना मिलने के बाद नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वन्यजीव विभाग और पुलिस ने सांप को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया.
यह पढ़ें: US vs China: चीन पर नकेल कसने की तैयारी में अमेरिका, बाइडन प्रशासन ने ड्रैगन के खिलाफ चला ये दांव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे के वन्यजीव संचालन कर्मचारी और पोर्ट अथॉरिटी पुलिस विभाग के अधिकारियों ने गार्टर स्नेक को बाहर निकाला और बाद में इसे जंगल में छोड़ दिया. इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
लैंडिग के बाद देखा गया सांप
वॉटिंगटन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों ने ये सांप फ्लाइट की लैंडिंग के बाद देखा. सांप देखते ही फ्लाइट में दहशत का माहौल बन गया. यात्रियों ने फ्लाइट में सांप होने की सूचना विमान के कर्मचारियों को दी जिसके बाद उन्होंने तुरंत उपयुक्त अधिकारियों को बुलाया औऱ सांप विमान से बाहर निकलवाया. सांप पकड़ने के बाद सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ फ्लाइट से बाहर निकाला गया और फिर पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई. हालांकि फ्लाइट में सांप कहां से आया, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह पढ़ें: Recession in USA: अमेरिका में आने वाली है साल 1990 जैसी मंदी, रेटिंग एजेंसी Fitch ने दी चेतावनी
द वाशिंगटन टाइम्स ने फ्लोरिडा म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का हवाला देते हुए बताया कि कॉमन गार्टर स्नेक हर फ्लोरिडा काउंटी में पाए जाए हैं और यह मनुष्यों के लिए जहरीला या आक्रामक नहीं होते. ये सांप, जो आमतौर पर 18 से 26 इंच लंबे होते हैं, मनुष्यों या पालतू जानवरों के सीधे संपर्क से बचने की प्रवृत्ति रखते हैं और केवल तभी काटते हैं जब कोई जानबूझकर उनसे छेड़छाड़ करे. इससे पहले फरवरी में मलेशिया में एयरएशिया की एक फ्लाइट में भी इसी तरह की घटना हुई थी. इस दौरान यात्रियों ने सांप को उस समय देखा था जब विमान हवा में था.