चालीस हुए डेंगू संक्रमित
चालीस हुए डेंगू संक्रमित
मोहाली। जिले में कोरोना के साथ ही अब डेंगू का कहर भी बढ़ने लगा है। जिले के तीनों सब डिवीजनों में खरड़ डेंगू हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है। अब तक सबसे ज्यादा मरीज उक्त एरिया से आरहा है। सरकारी अस्पताल में अब तक १४८१ लोगों का डेंगू टेस्ट हुआ है। उसमें से ४० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को २६१० घरों में सेहत विभाग की टीमों ने सर्वे किया। जिनमें से ५१ घरों में से लारवा मिला है। अब तक १०९९१७ घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें से १६३९ घरों में से लारवा मिला है।लोगों को डेंगू से बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसी मामले को लेकर डीसी खुद अधिकारियों से मीटिंग कर चुके है। लेकिन इसके बाद भी कुछ एरिया में केस आ रहे है। हालांकि इसके कई कारण है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट इंजार्च डॉ. अक्षय कुमार ने बताया कि डेंगू की बीमारी को लेकर सेहत विभाग पूरी तरह से गंभीर है। सेहत विभाग की तरफ से इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे है। प्रवासी मजदूर को मच्छरदानियां भी बांटी गई है। आने वाले दो हफ्ते डेंगू के मरीजों के लिए खतरनाक है। ऐसे में सेहत विभाग की ओर से सभी लोगों से अपील की जाती है कि अपने आसपास सफाई रखें जहां भी बारिश का पानी इकट्ठा हो नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करवाई जाए।