कोलकाता रेप केस में CBI का बड़ा एक्शन, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
Kolkata Doctor Rape Murder Case
Kolkata Doctor Rape Murder Case: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये कार्रवाई आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की है. CBI ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी.
कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है. यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ रेप किया गया था. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है.
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी ईडी
CBI ने R G Kar हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें संदीप घोष, और तीन व्यापारिक संस्थाओं के नाम शामिल हैं. तीनों संस्थाओं को कथित वित्तीय घोटाले का लाभार्थी माना जा रहा है.
इस मामले में ED भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों द्वारा दायर पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) के आधार पर ED ECIR दर्ज करेगी. CBI ने पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू की है.
रेप मामले में भी भूमिका पर उठे सवाल
इस मामले में भी संदीप घोष की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. CBI उनसे इस मामले में लगातार कई दिनों से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान संदीप घोष लगातार अपने बयान बदल रहे हैं और जांच एजेंसी उनके बयानों से संतुष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: