पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पत्नी के साथ पहुंचे लाहौर हाईकोर्ट, बुशरा बीबी को 23 मई तक मिली जमानत
Pakistan News
लाहौर। Pakistan News: पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक जमानत दे दी है। इमरान के मुताबिक, सेना उनकी पत्नी को जेल में डालकर उन्हें अपमानित करने की योजना बना रही है।
पीटीआई प्रमुख इमरान ने लंदन प्लान का जिक्र करते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'तो अब लंदन की पूरी योजना बाहर है। जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। अब इनकी योजना बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है, और अगले दस वर्षों तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ राजद्रोह कानून का उपयोग कर रहे हैं।'
PTI को बैन करना चाहती है सेना (Army wants to ban PTI)
इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पीटीआई को बैन करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा, 'फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का जो कुछ बचा है, उस पर पूरी तरह से नकेल कसेगी। जिस तरह उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया वैसे ही अंत में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर बैन लगा देंगे।'
पाकिस्तान की जनता से इमरान खान की अपील (Imran Khan's appeal to the people of Pakistan)
इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की और लिखा, 'पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश, मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों के गुलाम होने से बेहतर मौत है। मैं सभी लोगों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि हमने ला इलाहा इल्लल्लाह का संकल्प लिया है, कि हम एक (अल्लाह) को छोड़कर किसी को नहीं झुकाते हैं।'
यह पढ़ें:
खेतों में काम कर रहे किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग, 41 की मौत, मची अफरा-तफरी…
Imran Khan को बड़ी राहत, अल-कादिर ट्रस्ट केस में 2 हफ्ते की बेल, बाकी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक