Dinkar Gupta Z+ Security- पूर्व NIA चीफ दिनकर गुप्ता को Z+ सिक्योरिटी; जान पर खतरे को देखते हुए केंद्र का फैसला

पूर्व NIA चीफ दिनकर गुप्ता को Z+ सुरक्षा; जान पर खतरे को देखते हुए केंद्र का फैसला, पंजाब के DGP रहे, मार्च में रिटायर हुए

Former NIA Chief Dinkar Gupta Gets Z+ Security By Centre News Update

Former NIA Chief Dinkar Gupta Gets Z+ Security By Centre News Update

Dinkar Gupta Z+ Security: पंजाब के पूर्व डीजीपी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के चीफ रहे दिनकर गुप्ता की सुरक्षा मुस्तैद की गई है। केंद्र ने दिनकर गुप्ता को Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया है। गुप्ता को पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में CRPF की Z+ सिक्योरिटी मिलेगी।

केंद्र के मुताबिक, दिनकर गुप्ता के लिए यह सिक्योरिटी मार्च 2024 से लागू हो गई है। बताया जा रहा है कि, दिनकर गुप्ता के साथ-साथ पूर्व रॉ चीफ सामंत गोयल को भी Z+ सिक्योरिटी दी गई है। भारत के इन दोनों पूर्व शीर्ष अधिकारियों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसी को इनकी जान पर खतरे का इनपुट मिला है।

दरअसल, दोनों ही पूर्व अधिकारियों ने कट्टरपंथी और आतंकी तत्वों को नियंत्रण में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों पर उन तत्वों से खतरा मंडरा रहा है।

पंजाब के DGP रहे गुप्ता, मार्च में रिटायर हुए

पंजाब कैडर 1987 बैच के IPS अफसर दिनकर गुप्ता पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान राज्य के DGP रह चुके हैं। इसके बाद गुप्ता केंद्र में चले गए और यहां जून 2022 में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA का महानिदेशक नियुक्त किया गया। जहां गुप्ता जून 2022 से लेकर 31 मार्च 2024 तक रिटायर होने तक एनआईए चीफ के पद पर अपनी सेवा देते रहे।

Z+ सिक्योरिटी में कितने कमांडो होते हैं?

विशेष सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। खतरे को भांपने के बाद सिक्योरिटी की कैटेगरी तय की जाती है। यानि अगर खतरा बहुत बड़ा है तो फिर ऐसे में Z या Z+ की सिक्योरिटी दी जाती है। सुरक्षा की इन पांचों कैटेगरी में Z+ भारत में सर्वोच्च कैटेगरी की सिक्योरिटी है।

इस सिक्योरिटी में किसी व्यक्ति को 10+ एनएसजी कमांडो + सीआरपीएफ़ और पुलिस कर्मियों सहित 50 से ज्यादा कर्मियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है। Z+ सुरक्षा में प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध का विशेषज्ञ होता है और सुरक्षा परिष्कृत आधुनिक हथियारों और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस होता है। देश में Z+ सुरक्षा पाने वाले वीआईपी व्यक्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य नाम शामिल हैं.