धाम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, तीन दिन यहीं एकांत में रहेंगे
BREAKING

धाम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, तीन दिन यहीं एकांत में रहेंगे

Rahul Gandhi in kedarnath

Rahul Gandhi in kedarnath

देहरादून। Rahul Gandhi in kedarnath: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। अपने निजी दौरे पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह सीधे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ धाम में उनका भव्य स्वागत किया गया। 

राहुल गांधी केदारनाथ धाम में वीआईपी हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पर स्थानीय लोगों व तीर्थ पुरोहित ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद राहुल गांधी सैफ हाउस में अल्प विश्राम के लिए रवाना हुए। बता दें कि विश्राम के बाद शाम को राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन करेंगे।

केदारनाथ में ही ठहरेंगे राहुल

रविवार और सोमवार की रात्रि केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे। राहुल के लिए रविवार को केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस बुक कराया गया है। सात नवंबर को दोपहर लगभग दो बजे केदारनाथ धाम से वापसी का कार्यक्रम है।

आरती में शामिल होंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ में सांयकालीन आरती में शामिल होंगे। साथ ही महाभिषेक पूजा भी करेंगे। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने जानकारी दी। 

कांग्रेस ने बताया निजी आध्यात्मिक यात्रा

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में भी राहुल गांधी के बाबा केदारनाथ दर्शन के कार्यक्रम को उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा बताया है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से यात्रा का सम्मान करते हुए उन्हें इसे एकांत में ही पूर्ण करने देने को कहा है। पार्टी ने मन से उत्साहपूर्वक राहुल को समर्थन देने को कहा है।

यह पढ़ें:

बेटियॉ ईश्वर की मानवता को अनुपम भेंट हैः- सुषमा गुप्ता

उत्तराखंड की नई चीफ जस्टिस बनीं रितु बाहरी, विपिन सांघी के रिटायर होने के बाद हुईं नियुक्त

राजभवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे कोविड कर्मचारी, पुलिस पकड़कर लाई थाने