हरियाणा: कांग्रेस को झटका, पंचकूला में इस पूर्व विधायक सहित ये नेता BJP में हुए शामिल, CM मनोहर लाल ने खुद किया स्वागत
Former MLA Anil Dhantauri With Many Leaders joins BJP
Former MLA Anil Dhantauri With Many Leaders joins BJP : एक तरफ कांग्रेस 'भारत जोड़ो अभियान' चला रही है और दूसरी ओर उसकी पार्टी के लोग उससे दूर हुए जा रहे हैं| अब हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है| दरसअल, यहां पूर्व में विधायक रहे कांग्रेस नेता अनिल धंतौड़ी अन्य कई कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए|
पंचकूला स्थित हरियाणा बीजेपी कार्यालय में पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी सहित सभी ने CM मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा| CM मनोहर लाल खट्टर ने खुद सभी का बीजेपी में स्वागत किया| बतादें कि, इस दौरान सीएम खट्टर के अलावा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे|
वहीं, इस मौके पर CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जो लोग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं, मैं उन सभी का स्वागत करता हूं। भाजपा एक बड़ा परिवार है, जिसमें ये लोग भी आज शामिल हो गए| जानकारी के मुताबिक, अनिल धंतौड़ी शाहबाद से पूर्व में 2009 से 2014 तक विधायक रहे हैं और इस साम्य वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे|