पूर्व विधायक ने अपने ऊपर फायरिंग का लगाया आरोप, पुलिस ने कहा, नहीं हुई फायरिंग
Firing on Former BJP MLA Dheeraj Ojha
Firing on Former BJP MLA Dheeraj Ojha: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रानीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सोमवार रात फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि हमलावर तीन गाड़ियों से आए थे. हमले में धीरज के भाई समेत तीन लोग घायल हो गए. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.
बता दें कि शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को डीएम के सामने परेड कराई गई. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर हुई परेड के बाद मचे घमासान में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुसाम नाम के युवक ने पूर्व विधायक धीरज ओझा पर चाय की दुकान पर हमला करने और पिस्टल छीनने का आरोप लगाया.
पूर्व बीजेपी विधायक पर किया गया हमला
इससे पहले भी ब्लॉक प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मारपीट हो चुकी थी. इसमें धीरज ओझा के विरोधी विनोद दुबे और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं सोमवार को परेड के दौरान मचे घमासान के बाद देर शाम बीजेपी के पूर्व विधायक धीरज ओझा पर नगर कोतवाली के बाबागंज इलाके में हमला किया गया. इस दौरान उन पर और उनके भाई पर तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए.
पूर्व बीजेपी सांसद पर लगाया हमला कराने का आरोप
धीरज ओझा ने बीजेपी के ही पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि डीएम के यहां मीटिंग के बाद मैं बाहर निकला तो घात लगाकर बैठे लोगों ने हमला किया और फायर किया. यह लोग विनोद दुबे के आदमी हैं और भीड़ ने इन लोगों को पकड़ लिया. ये लोग दो थार और एक सफारी में सवार थे.