मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की छूट को लेकर दिया यह सुझाव
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की छूट को लेकर दिया यह सुझाव

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने  प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की छूट तीन माह आगे तक बढ़ाने का सुझाव दिया

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की छूट को लेकर दिया यह स

चंडीगढ़, 30 मार्च। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की छूट तीन माह आगे तक बढ़ाने का सुझाव दिया है, ताकि प्रॉपर्टी बिलों में गड़बड़ी को ठीक करवाकर नागरिक छूट का लाभ उठा सकें। 
         हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता से फोन पर बातचीत की तथा उन्हें बताया कि पूरे प्रदेश में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे के बाद भेजे गए बिलों में भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार बिलों में राशि के साथ-साथ नामों में भी त्रुटियां देखने मे आ रही हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटियां ठीक करवाने लोग स्थानीय निकाय कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं। लेकिन ठीक ढंग से उनकी सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए नागरिक छूट के साथ टैक्स जमा भी नहीं करवा पा रहे। भाजपा नेता ने बताया कि टैक्स की छूट 31 मार्च को खत्म हो रही है और केवल एक दिन बचा है। उन्होंने कहा कि नागरिक बिल ठीक करवाने जाते हैं तो अधिकारी अकाउंट क्लोजिंग में व्यस्त होने की बात कहकर सभी को एक अप्रैल के बाद आने की कह रहे हैं। इसलिए इन हालात के मद्देनजर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की समय सीमा बढाने का सुझाव रखा है। राजीव जैन ने कहा की स्थानीय निकायों की आय का एकमात्र स्त्रोत प्रॉपर्टी टैक्स है। इसलिए नई एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में त्रुटियों को युद्धस्तर पर ठीक करवाने का अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि नागरिक अपना टैक्स तुरंत जमा करवा सकें।