कांग्रेस को एक और बड़ा झटका; 48 साल पुराने इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- कहना बहुत कुछ है, मगर न कहा जाए तो बेहतर
Former Maharashtra Minister Baba Siddique Resigns From Congress
Baba Siddique Resigns Congress: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं लेकिन इस बीच ही नेता कांग्रेस छोड़ने लग रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। बाबा सिद्दीकी 48 साल तक कांग्रेस में रहे। लेकिन 48 साल बाद अब उन्होने कांग्रेस से मोहभंग कर लिया है। इससे पहले पिछले महीने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
मसलन, लोकसभा चुनाव से पहले दो महीनों के भीतर महाराष्ट्र में कांग्रेस को 2 बड़े झटके लगे हैं। माना जा रहा कि, बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़ने के बाद अब अजित पवार की एनसीपी में शामिल होंगे। बाबा सिद्दीकी बांद्रा विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं और महाराष्ट्र में बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं।
बाबा सिद्दीकी ने 48 साल बाद कांग्रेस को अलविदा क्यों कहा?
कांग्रेस छोड़ने को लेकर बाबा सिद्दीकी ने खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन उनकी बातों से यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी में अंदरूनी कारणों से उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ा है। बाबा सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।