JDU के पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, सवाल- क्या चुनाव लड़वाने का है इरादा?

JDU के पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, सवाल- क्या चुनाव लड़वाने का है इरादा?

Married a girl 18 years younger than him

Married a girl 18 years younger than him

समस्तीपुर: Married a girl 18 years younger than him: अपने रंगीन मिजाज और राजनीति में एक अलग रुतबे और पहचान रखने वाले विभूतिपुर के जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार रामबालक सिंह कुशवाहा इसलिए चर्चा में हैं क्यों कि उन्होंने अपनी उम्र से 18 साल छोटी लड़की रवीना से दूसरी शादी रचाई है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरी गिरी धाम मंदिर परिसर में रामबालक सिंह ने हिंदू रीति रिवाज से दूसरी शादी कर ली है.

बताया जा रहा है कि शादी से पूर्व बाबा हर गिरी धाम विकास समिति गढ़पुरा बेगूसराय के मंदिर पर शादी से पूर्व काटे जाने वाले विवाह की पर्ची भी सामने आई है. इस पर्ची के मुताबिक विभूतिपुर के शिवनाथपुर गांव के रहने वाले पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र की रहने वाली रवीना कुमारी के साथ शादी की बंधन में बंधे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शादी के दौरान दोनों पक्ष से संबंधी भी मौजूद थे. हालांकि यह शादी समारोह की जानकारी तब हुई जब शादी के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

2 साल पहले हुआ था पहली पत्नी का देहांत 

बताते चलें कि जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह की पहली पत्नी का नाम आशा रानी थी, जिनका 16 अक्टूबर 2022 को देहांत हो गया था. आशा रानी शिवनाथपुर की मुखिया और मुखिया संघ के प्रखंड की अध्यक्ष भी थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रामबालक सिंह आने वाले विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए विवाह के बंधन में फिर से बंधे हैं. उनके उपर कई आपराधिक मामला दर्ज हैं. पूर्व विधायक के उपर कोर्ट में कई मुकदमा भी चल रहे हैं, जिसका असर उनकी छवि पर भी पड़ा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इन्हीं बातों को देखते हुए उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया है.

राजनीति में हो सकती है रवीना की एंट्री

राजनीतिक जानकार कहते हैं कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह को अपने राजनीतिक दबदबे को जारी रखने के लिए एक मजबूत उत्तराधिकारी की जरूरत थी. ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी रवीना आने वाले दिनों में राजनीतिक मैदान में एंट्री ले सकती हैं. बता दें, रामबालक सिंह विभूतिपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. इस क्षेत्र में उनकी मजबूत दावेदारी मानी जाती रही है. हालांकि इस शादी को लेकर अब तक पूर्व विधायक रामबालक सिंह का पक्ष सामने नहीं आया है और ना ही वह अभी तक मीडिया के सामने ही आए हैं.  इस विवाह के पीछे की वजह क्या है जब वह सामने आकर खुद इस पर बयान देंगे, तभी पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल पूर्व विधायक की दूसरी शादी काफी चर्चा में है.