महिला IPL से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज कर सकती हैं क्रिकेट में वापसी
महिला IPL से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज कर सकती हैं क्रिकेट में वापसी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज एक बार फिर से मैदान पर चौके छक्के जमाती नजर आ सकती हैं। 1999 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली मिताली ने इसी साल संन्यास की घोषणा की है। बीसीसीआई जल्दी ही 5 या 6 टीम की महिला आइपीएल कराने की योजना कर रही है। मिताली ने इस टूर्नामेंट में खेलन के संकेत दिए हैं।
मिताली ने कहा, "मैंने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। अभी भी महिलाओं के आइपीएल को आयोजन में कुछ महीनों का वक्त बचा है। महिला आईपीएल के पहले एडिशन का हिस्सा होना काफी अच्छा होगा।"
मिताली राज ने दो दशक से भी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और दो विश्व कप फाइनल में टीम को बतौर कप्तान पहुंचाने में कामयााब रही। 232 वनडे मुकाबले में मिताली ने 7805 रन बनाए जिसमें 7 शतकीय पारी शामिल थी। टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास की घोषणा करने वाली मिलाती ने कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
"मुझे लगा था कि संन्यास लेने की वजह से मेरा लाइफ स्टाइल धीमा हो जाएगा क्योंकि मुझे अगले दिन, हफ्ते और सीरीज को लेकर योजना नहीं बनानी होगा। जब मैंने संन्यास लेने की घोषणा की तो उसके बाद कोविड हो गया था और जब इससे रिकवरी की तो अपनी आने वाली फिल्म (शाबाश मिट्ठु) के प्रमोशन में लग गई थी। फिल्म इसी महीने थिएटर में रिलीज हुई।"
"अब तक तो बतौर खिलाड़ी मेरा लाइफ स्टाइल जितना व्यस्त था उसमें फिलहाल किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। हो सकता है कि जब ये सारी चीजें धीमी हो जाएं तो इसके बाद मुझे अपने रिटायरमेंट के बाद के जीवन का अंतर समझ आए।"