भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिए एक के बाद एक तीन हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने कहा बूढ़ा शेर शिकार करना नहीं भूला
BREAKING

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिए एक के बाद एक तीन हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने कहा बूढ़ा शेर शिकार करना नहीं भूला

Legends League Cricket 2023

Legends League Cricket 2023

नई दिल्‍लीLegends League Cricket 2023: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ के लिए मानो उम्र कोई मायने नहीं रखती। 42 साल की उम्र में भी कैफ बहुत फिट हैं। इसका नमूना उन्‍होंने शनिवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट(Legends League Cricket) में बखूबी पेश किया। इंडिया महाराजास(Maharaja of India) के लिए खेलते हुए मोहम्‍मद कैफ ने एशिया लायंस के खिलाफ दो अविश्‍वसनीय कैच(incredible catch) लपके।

मोहम्‍मद कैफ ने सबसे पहले कवर्स की दिशा में उपुल थरंगा का एक हाथ से डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। यह घटना एशिया लायंस की पारी के 9वें की ओवर की है। प्रज्ञान ओझा ने ऑफ स्‍टंप लाइन पर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर उपुल थरंगा ने कवर्स की दिशा में पावरफुल पंच खेला। कवर्स में मौजूद कैफ ने दाएं ओर पूरी बॉडी स्‍ट्रेच करते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया।

पहली बार में देखने पर नहीं लग रहा था कि यह कैच कोई ले सकेगा। मगर कैफ ने दर्शनीय कैच लपका। टीम के कई खिलाड़‍ियों ने गर्मजोशी में कैफ को उठाया। थरंगा ने 31 गेंदों में 7 चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए।

इसके बाद एशिया लायंस की पारी के 16वें ओवर में मोहम्‍मद कैफ ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। प्रवीण तांबे के ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्‍मद हफीज ने आगे बढ़कर लांग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। गेंद ज्‍यादा दूर नहीं गई, लेकिन वहां मुस्‍तैद कैफ बेहर चुस्‍त थे। कैफ फूर्ती से गेंद की तरफ बढ़े और बाएं ओर डाइव लगाते हुए दर्शनीय कैच लपका। ये दोनों कैच ऐसे रहे कि फैंस का वीडियो देखने के बाद भी मन नहीं भरेगा।

मोहम्‍मद हफीज ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्‍के की मदद से 38 रन बनाए। बता दें कि मोहम्‍मद कैफ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन फील्‍डर्स में से एक माने जाते थे। कैफ अपनी फील्डिंग से बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल होते थे। 42 की उम्र में जिस तरह कैफ ने कमाल दिखाया, उसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है।

इंडिया महाराजास के पक्ष में नहीं आया नतीजा (The result did not come in favor of India Maharajas)

मोहम्‍मद कैफ ने चाहे जितना भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, लेकिन इंडिया महाराजास ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। गौतम गंभीर के नेतृत्‍व वाली इंडिया महाराजास की टीम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में फाइनल में नहीं पहुंच सकी। एशिया लायंस ने शनिवार को पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 191/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में इंडिया महाराजास की टीम 106 रन पर ढेर हो गई। लायंस ने 85 रन से मैच जीता।

यह पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हारी हुई बाजी जिताने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात

RCB को तगड़ा झटका, 140 छक्के ठोकने वाला बल्लेबाज आईपीएल से बाहर, अनसोल्ड प्लेयर की लगेगी लॉटरी