पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा, BCCI ने आज तक एशिया कप से हुई कमाई का एक भी पैसा नहीं लिया
Aakash Chopra on BCCI
नई दिल्ली। Aakash Chopra on BCCI एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की सरजमीं पर होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 17 सिंतबर को खेसा जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच कांटेदार टक्कर श्रीलंका में देखने को मिलेगी।
बता दें कि भारत ने अब तक एशिया कप कुल 7वीं बार जीता है। इस टूर्नामेंट को लेकर हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि बीसीसीआई एशिया कप में ब्रॉडकास्ट से कमाए जाने वाले एक भी पैसे अपने पास नहीं रखता है। आइए जानते हैं कि बीसीसीआई इन पैसों से आखिर फिर क्या करता है?
Asia Cup 2023: Aakash Chopra ने BCCI को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप से होने वाली कमाई को लेकर खुलासा किया है। आकाश ने खुलासा करते हुए कहा, आखिरकार एशिया कप पर लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हो गया है। एक चीज मैं आपको बता दूं कि एशिया कप के इतिहास में अभी तक जब से एशिया कप चल रहा है।इसका रेवेन्यू आता है ब्रॉडकास्ट से, लेकिन बीसीसीआई ने आजतक एक भी पैसा नहीं लिया है। बीसीसीआई एसीसी के पैसे नहीं छूती है।
इसके साथ ही आकाश ने कहा कि हर बार जब भी बीसीसीआई के हिस्से में कुछ आता है तो वह ACC को ही दे देती है ताकि जिस देश में क्रिकेट डेवलपमेंट की जरूरत है वहां पर इन पैसों को खर्च किया जा सके।
बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। पिछले कई सालों से बीसीसीआई ने भारत में क्रिकेट के क्षेत्र में विकास किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की नेटवर्थ करीब 2 बिलियन डॉलर है। भारतीय रुपयों में ये लगभग 16 हजार करोड़ रुपये है।
यह पढ़ें:
अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर! बांग्लादेश सीरीज से पहले फिट हुए राशिद खान
लंदन में अलग ढंग से वाइफ अनुष्का संग वेकेशन मना रहे हैं विराट, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन
जो रूट ने शतक के साथ किया एशेज का आगाज, डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे