पूर्व कांग्रेस MLA पहुंचे हाईकोर्ट : आतंकवादियों से खतरा बताकर मांगी सुरक्षा, देखें यह कौन है MLA

Pinky

चंडीगढ़। Former Congress MLA reached High Court: मुझे आतंकवादियों से खतरा है, यह तर्क देते हुए फिरोजपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक परमिंदर पिंकी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी सिक्योरिटी वापस ले ली है। इससे उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है। हाईकोर्ट ने उनकी पिटीशन पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से जवाब तलब कर लिया है।

परमिंदर पिंकी को पंजाब सरकार ने पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। पिंकी के पास 28 पुलिसकर्मी और 1 पायलट थी। मान सरकार ने इसको रिव्यू किया। इसके बाद कहा गया कि पिंकी को कोई स्पेसिफिक थ्रैट नहीं है। इसलिए उन्हें पहले से तय नियमों के तहत सिक्योरिटी दी जाएगी। मान सरकार ने वीआईपी सिक्योरिटी पर कैंची चलाते हुए पिंकी से 26 गनमैन और पायलट वापस ले ली। अब उनके पास सिर्फ 2 पुलिसकर्मी रह गए हैं।

पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल समेत 8 नेताओं की सिक्योरिटी में कटौती की थी। इसी में परमिंदर पिंकी का नाम भी शामिल था। इसके अलावा पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल और सुनील जाखड़ की सुरक्षा में भी कटौती हुई थी। मान सरकार ने इस कदम से 127 पुलिसकर्मी और 9 पायलट वाहन वापस मंगवा लिए थे।