राज्यपाल अब्दुल्ला नजीर से मुलाकात किया पूर्व मु मंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी...

राज्यपाल अब्दुल्ला नजीर से मुलाकात किया पूर्व मु मंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी...

Former CM YS Jaganmohan Reddy

Former CM YS Jaganmohan Reddy

(अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

विजयवाडा : Former CM YS Jaganmohan Reddy: (आंध्र प्रदेश) राज्य में हुए अराजकता हत्या आगजनी रेप मामलों से जुड़ी जगनमोहन रेड्डी ने राज्यपाल को सौंपे हमलों के सारे  सबूत... 
तथा वाईसीपी प्रमुख वायएस जगन ने प्रेस राज्य भवन मेंपहुंचकर राज्यपाल अब्दुल नजीर से मुलाकात की तरह तरह-तरह के अपराध पिछले एक महीने में शायद देश नहीं दुनिया में इतने अपराध नहीं हुए होंगे जो आंध्र में हुए हैंउन्होंने राज्यपाल से कहा सरकार में हम आज रहेंगे कल नहीं रहेंगे लेकिन एक नया कलर हत्या आगजनी बलात्कारदुश्मनी के प्रतिशोध से जान से मार देनायह रक्षा राज्य समझ में आता हैइस पर तत्काल लगाम लगा आवश्यक है कहा जैसे हम भी सरकार में आए लेकिन हम किसी विरोधाभासी काम नहीं कियाभ्रष्टाचारऔर शासन का धन को दुरुपयोग करने पर ही हमने करवाई किया लेकिन इस हर तरह के हरकत किसी को जान से सरेआम मार देना काट देनामानवता का महत्व खत्म करने वाली हरकतें हैंइस पर कार्रवाई होना चाहिए कहकर उन्होंने अनुरोध किया।  
      राज्य में टीडीपी गठबंधन के सत्ता संभालने के बाद से हुए हमलों के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई।  जगन ने विनुकोंडा में राशिद की हत्या, पुंगनूर में सांसद मिथुन रेड्डी पर पथराव और पूर्व सांसद रेडप्पा की कार पेट्रोल डालकर आग जलाना जलाने अलावा कई गाड़ियों के कांच तोड़फोड़ करना राज्यपाल से कहा कि दुर्भाग्य है पुलिस देखती रही औरआगजनी होता रहायह कैसी हालत है समझ में नहीं आता है कहकर राज्य में हुए हमलों के सबूत और वीडियो पेश किए गए हैं ।