मैं एक कार्यकर्ता रहूंगा...; MP में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज चौहान को सुनिए, पहले कह चुके- मैं मांगने से पहले मरना पसंद करूंगा
Former CM Shivraj Singh Chauhan On MP Cabinet Expansion
Shivraj Chauhan On MP Cabinet: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जगह लेते हुए 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्री बने हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। एमपी के नए मंत्रियों को लेकर उनका पहली प्रतिक्रिया कैसी है? आइए जानते हैं।
शिवराज बोले- मैं एक कार्यकर्ता रहूंगा...
MP में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज सिंह चौहान से जब मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की तो इस दौरान उन्होने कहा कि "मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी... मंत्रिमंडल बहुत संतुलित है। हालांकि, मीडिया के सवालों पर शिवराज सिंह चौहान ने ज्यादा बात नहीं की और चले गए। शिवराज के हाव-भाव भी ठीक नहीं लग रहे थे। बता दें कि, कई सीनियर नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्री नहीं बनने वालों में कई वे नेता शामिल हैं जो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल थे। ऐसे में शिवराज खेमे के भी कई नेता मंत्री नहीं बन पाये हैं। वहीं सिंधिया खेमे के कुछ खास चेहरों को मंत्री पद पर जगह मिलती दिखी है।
बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया था
पिछले सप्ताह ही बीजेपी हाईकमान ने शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया था। दिल्ली पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात के कई मायने निकाले गए थे। कहा जा रहा था कि, शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय ज़िम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली बुलाया गया। शिवराज सिंह चौहान एमपी के बाहर पार्टी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
पहले कह चुके- मैं मांगने से पहले मरना पसंद करूंगा
इससे पहले जब शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से विदाई ले रहे थे तो उस दौरान उन्होने एक ऐसा बयान दे डाला था कि जिससे वह काफी सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली नहीं जाने पर शिवराज सिंह चौहान बयान दे रहे थे। शिवराज ने कहा कि, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा..। शिवराज ने कहा कि, आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है...मेरे मन में एक संतोष का भाव है। मुझे पूरा विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी; मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा।
बीजेपी में मिशन तय करता है, हम कहां रहेंगे?
शिवराज सिंह चौहान ने आगे की अपनी भूमिका को लेकर तब कहा था कि, भारतीय जनता पार्टी में एक मिशन है, एक बड़े मिशन के लिए हम भारतीय जनता पार्टी का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे.. बीजेपी में हर कार्यकर्ता के लिए कोई न कोई काम है। पार्टी जो भी काम देगी, वो मैं करूंगा। काम कभी समाप्त नहीं होता... विकास का एक चरण पूरा होता है, तो दूसरा चरण प्रारंभ होता है। विकास की यात्रा अनंत है...