पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 को दी लगभग 3 करोड 50 लाख की सौगात

Former Cabinet Minister Moolchand Sharma
_गुरूग्राम कैनाल रोड के साथ से लेकर नाहर सिंह महल तक ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास
नए ट्यूबवेल के लगने से इलाके में पेयजल संकट से मिलेगी राहत
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Former Cabinet Minister Moolchand Sharma: आने वाले दिनों में बल्लभगढ में सेक्टर 3 का इलाका चमचमाता नजर आएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 के विकास कार्यों के लिए लगभग साढे 3 करोड रूपये की सौगात दी है। इससे जहां नए ट्यूबवेल लगाकर सेक्टरवासियों को भीष्ण गर्मी में पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी, वहीं गुरूग्राम कैनाल रोड के साथ से लेकर नाहर सिंह महल के सामने तक ग्रीन बेल्ट का सौंदयकरण करवाकर इलाके की चमक को और भी चार चांद लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई विकासकार्यां का मुहूर्त करवाकर शुरूआत की गई है।
विकासकार्यों की कडी में विधायक पंo मूलचंद शर्मा से ग्रीन बेल्ट में लगभग 15 लाख की लागत से लगाए जाने वाले एक बड़े पानी के ट्यूबवेल के कार्य का भी स्थानीय निवासियों से नारियल फ़ुड़वाकर कर शुभारंभ किया। एडवोकेट नवीन चेची व अन्य ने इन विकासकार्यों के शुभारंभ के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इन विकासकार्यों में सेक्टर तीन पुलिस चौकी रोड के साथ निकलने वाले नाले को भी आरएमसी से बनाने के कार्य का मुहूर्त भी किया गया । इन विकासकार्यों के शुरू होने से सेक्टरवासियों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। एडवोकेट नवीन चेची ने पूर्व मंत्री शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ सेक्टर 3 सबसे पुराना सेक्टर है। इसे सुंदर बनाने की दिशा में कार्य चले हुए हैं। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर पार्कों का सौंदर्यकरन और नाले को पक्का करने का कार्य अब शुरू हो चुका है। जल्द ही शुरू किए गए कार्य पूरे होंगे। इससे जहां सेक्टर तीन की चमक अलग दिखाई देगी, वहीं इन विकासकार्यों के होने से सेक्टर 3 को एक नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर राकेश त्यागी,बुद्धा सैनी, सुरेश कुमार, प्रधान 60 गज,राकेश कुमार जौहरी प्रधान 60 गज, कर्मवीर प्रधान पॉकेट 1 36 गज,बाबूराम प्रधान पॉकेट 2, 36 गज ,प्रधान राजिंदर शर्मा ,पी एल शर्मा
,उपाध्य सहित सेक्टर तीन गणमान्य लोग मौजूद रहे ।