Bank Fraud in Lucknow: पूर्व बैंक प्रबंधक ने आइडी-पासवर्ड यूज कर निकाले थे रुपये, चार निलंबित
Bank Fraud in Lucknow
Bank Fraud in Lucknow: यूपी कोऑपरेटिव बैंक के लखनऊ स्थित मुख्यालय से कर्मचारियों की मिलीभगत से जालसाजों ने 146 करोड़ रुपये उड़ा दिए। यह रकम पूर्व बैंक प्रबंधक आरएस दुबे ने अपने एक साथी की मदद से प्रबंधक व कैशियर की यूजर आईडी व पासवर्ड हासिल कर ट्रांसफर की। इस मामले में मंगलवार को महाप्रबंधक समेत 10 अफसरों व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य आरोपी आरएस दुबे, सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया है। पूरी रकम को फ्रीज कर दिया गया है।
महाप्रबंधक वीएन मिश्रा के अनुसार यह रकम 15 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे जिला सहकारी बैंकों के सात खातों से आठ बार में ट्रांसफर किया गया। इसमें से 72 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक लखनऊ के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। 16 अक्तूबर को साइबर क्राइम थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई। साइबर थाने व साइबर मुख्यालय की टीम की पड़ताल में मामला खुल गया। डीआईजी साइबर क्राइम मुख्यालय एन कोलांची ने बैंक का निरीक्षण कर अफसरों व कर्मचारियों से पूछताछ की। दोपहर बाद कई संदिग्धों और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसी मेसर्स स्टैंडर्ड-वे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा. लि. को काली सूची में डालने की कार्यवाही की जा रही है। बैंक की आईटी सेल के प्रभारी अतुल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बैंक कर्मी की आईडी से ट्रांसफर हुई रकम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रकम बैंक कर्मचारी विकास पांडेय और प्रबंधक मेवालाल की आईडी से ट्रांसफर किया गया। हालांकि इन लोगों ने इस तरह से पैसे के लेन-देन से इनकार किया है।
ये निलंबित
अशोक कुमार, महाप्रबंधक (एनएडी)
केडी पाठक, महाप्रबंधक (वित्त)
राजनाथ सिंह, उप महाप्रबंधक (एनएडी)
ध्रुवराज, सेक्शन ऑफिसर
विवेक सिंह, सहायक महाप्रबंधक (वित्त)
मेवालाल, प्रबंधक (एनएडी)
अजय कुमार, सहायक प्रबंधक (आरटीजीएस सेल)
विकास पांडेय, सहायक/कैशियर
विजय बहादुर मौर्य, गार्ड
बैंक का दावा, कोई आर्थिक क्षति नहीं हुई
कॉआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये उड़ाने के मामले में विभागीय जांच पूरी हो गई है। बैंक का दावा है कि कोई आर्थिक क्षति नहीं हुई है। जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया। उन खातों को संबंधित बैंकों से संपर्क कर फ्रीज करा दिया गया है। वहीं बैंक की सुरक्षा देख रही एजेंसी स्टैंडर्ड वे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। वहीं पूर्व प्रबंधक आरएस दुबे, भूमिसागर कंस्ट्रक्शन और सागर सोलर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर गंगा सागर चौहान, घटना के समय प्रवेश द्वार पर मौजूद सुरक्षागार्ड शैलेंद्र कुमार को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बैंक की विभागीय जांच रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यालय के कम्प्यूटर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया। किन्तु हैकर्स के प्रयास को बैंक द्वारा असफल करते हुए बैंक एवं ग्राहकों की धनराशि पूर्णतया सुरक्षित कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसी को हटा दिया गया है। वहीं पूर्व सैनिकों को अब सुरक्षा में लगाया जाएगा। इसके लिए यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम की सेवाएं लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बैंक ने अपनी आईटी सेल के स्पेशल ऑडिट कराए जाने की भी बात कही है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि अगले सप्ताह तक यह साइबर ऑडिट शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बैंक ने आईटी सेल के प्रभारी अतुल कुमार सीईओ कैडर को कारण बताओ नोटिस दिया है। वहीं बैंक में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकते हुए नवें तल पर मौजूद गेस्ट हाउस में आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।
सुरक्षा एजेन्सी स्टैण्डर्ड वे इन्टेलीजेन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा. लि. को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट
कोआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ उड़ाने के मामले में विभागीय जांच पूरी हो गई है। कोपरेटिव बैंक की जांच कमेटी ने सुरक्षा एजेंसी स्टैंडर्ड वे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इसकी संस्तुति जांच रिपोर्ट मे किया गया है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की टीम में पूर्व प्रबंधक आरएस दुबे और भूमिसागर कान्स्ट्रक्शन एवं सागर सोलर प्रा. लि. के प्रोपराइटर गंगा सागर चौहान को हिरासत में लिया है।
जांच रिपोर्ट में कहा गया कि कोआपरेटिव बैंक लि. लखनऊ के कम्प्यूटर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया,। किन्तु हैकर्स के प्रयास को बैंक द्वारा असफल करते हुए बैंक एवं ग्राहकों की धनराशि पूर्णतया सुरक्षित कर लिया गया है।सम्बन्धित बैंकों के जिन खातों में धनराशि क्रेडिट हुई है, उन बैंकों के अधिकारियों से वार्ता कर धनराशि के अन्तरण पर रोक लगवा दी गयी है। इस प्रकार बैंक को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति नहीं हुई है। वही सुरक्षा एजेन्सी स्टैण्डर्ड वे इन्टेलीजेन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा. लि. को ब्लैक लिस्ट कराने की कार्रवाई की जा रही है। बैंक मुख्यालय पर उप्र पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सेवानिवृत्त सैनिकों की सेवाएं लेने हेतु प्रक्रिया की जा रही है। तत्समय प्रवेश द्वार पर तैयार उक्त एजेन्सी के सुरक्षागार्ड शैलेंद्र कुमार को पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में ले लिया गया है।
वही कमेटी ने आईटी के स्पेशल आडिट के लिये अनुरोध किया है। एक सप्ताह में आडिट कार्य शुरू हो जायेगा। आईटी सेल के प्रभारी अतुल कुमार, सीईओ कैडर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। नवे तल स्थित गेस्ट हाउस को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है।