Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन
BREAKING
केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए पाकिस्तान ने की भारतीय सीमा पर गोलीबारी; LoC पर कई जगहों पर फायरिंग, Indian Army ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

Kisan Sabha: हिमाचल किसान सभा की नई कमेटी का गठन

ऊना। हिमाचल किसान सभा ऊना के प्रधान रंजित सिंह मलूक्पुर ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल किसान सभा(Kisan Sabha) किसानो के मुद्दों को लेकर एक बड़ा संघर्ष करने जा रही है| इसी के चलते गांव-गांव में जाकर किसानो संगठित किया जा रहा है और इसी कड़ी के  चलते गांव पुणे में टीम का गठन किया गया जिसमे प्रधान केसर सिंह,सचिव महेंद्र सिंह,उपप्रधान गुरदेव  सिंह,सह सचिव देस राज तथा जसबीर सिंह,कुलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, जरनैल सिंह, हरमन सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, नानक सिंह, भजन सिंह, सुखदेव सिंह, दलबीर सिंह, अजमेर सिंह, निर्मल सिंह सदस्य बने| हिमाचल किसान सभा(Kisan Sabha) ऊना के सचिव नरिंदर सिंह मजारा ने बताया की किसानो को पेश आ रही समसयाओ से सरकार को अवगत करवाने के लिए 17 तारीख को जिलाधीश ऊना के आगे सांकेतिक धरना देगी और मांग पत्र जिलाधीश ऊना(Collector Una) के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी को सोम्पेगी और मांगे न मानने की सूरत में आगे की रणनीति तईयार करेगी जिसकी साडी जिम्मेदारी सरकार की होगी |इस अवसर पर रंजित सिंह मलूक्पुर,नरिंदर सिंह मजारा,प्रेम सिंह गिल,केसर सिंह,सन्नी आदि मोजूद रहे |