बजट में राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों के लिए बीमा योजना व कल्याण बोर्ड के गठन
Formation of Insurance Scheme
की घोषणा की जानी चाहिए- जैन
चंडीगढ़। Formation of Insurance Scheme: आम बजट (Budget 2023) आने में अब महज चन्द घण्टो का वक्त बचा हुआ है जिसको लेकर देश के टैक्सपेयर्स से लेकर छोटे कारोबारी तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) की तरफ उम्मीद भरी नजरों से निहार रहे हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि 8 साल बाद वित्त मंत्री टैक्स में छूट दे सकती हैं। लोग महंगाई से राहत मिलने की आशा कर रहे हैं। होम लोन पर भी ब्याज छूट बढ़ाने की उम्मीद है।
जारी एक ब्यान में / in a statement released
कैलाश चन्द जैन अध्यक्ष, युवीएम -- उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़(रजि.) ने कहां हे की 2014 में अंतिम बार तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई थी। 8 साल से टैक्स की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। यानी इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। उम्मीद है कि इस बार मौजूदा टैक्स सीमा 2.5 लाख को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के मध्यनजर देश मे राष्ट्रीय स्तर पर व्यपारी कल्याण बोर्ड के गठन व व्यपारियो के लिए बीमा योजना की घोषणा भी की जानी चाहिए।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; कई DSP इधर से उधर, देखें अब किसकी पोस्टिंग कहां?