Himachal : फॉरेस्ट विभाग ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 24 नग कैयल के पकड़े, गाड़ी जब्त
- By Krishna --
- Tuesday, 31 Jan, 2023
Forest Department's big action
Forest Department's big action : गोहर। वन विभाग (Forest department) की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे हैं 24 नग कैयल के पकडऩे में सफलता हासिल की है। वन मंडल अधिकारी (Divisional Forest Officer) वन मंडल नाचन गोहर तीर्थ राज धीमान (Teerth Raj Dhiman) ने जानकारी देते हुए बताया गत रात्रि धार ब्लाक के अंतर्गत सुधरानी के नजदीक थाटा धार नामक जगह पर गश्त के दौरान रात को लगभग 1.30 बजे गाड़ी नंबर एचपी 66 8441 को तलाशी के लिए रोका उसमें 24 नग कायल के लगभग 2.426 क्यूबिक मीटर जिसकी मार्केट वैल्यू 176500 रुपये है पकड़ी है।
लगातार मिल रही थी लकड़ी तस्करी की शिकायतें
वन विभाग ने गाड़ी चालक खेम सिंह पुत्र दयाराम (Khem Singh S/o Dayaram) बाली चौकी को गाड़ी समेत पकड़ लिया है। वहीं वन मंडल अधिकारी तीर्थ राज धिमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण की तरफ से लकड़ी तस्करी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। वन विभाग के कर्मचारी चौकन्ने थे।
ग्रामीणों की मदद से हुई गिरफ्तारी
वन विभाग की कार्यवाही में ग्रामीणों की मदद से तस्कर पकड़े गए हैं पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
Himachal : जनता के दिल में सीधे उतर रही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सादगी
ये भी पढ़ें...
हिमाचल में 476 सड़कें बंद; 3 नेशनल हाईवे भी, आपदा प्रबंधन की ये लिस्ट जरूर देख लीजिए