बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को मारेगा वन विभाग; योगी सरकार से मिल गया आदेश
Bahraich Bhediya Attack
Bahraich Bhediya Attack: बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. यहां भेड़िये के हमले से 8 बच्चों सहित नौ मौत हो चुकी है. वन विभाग भी काफी मशक्कत के बाद सिर्फ चार भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हुई है. अब भी दो भेड़िये लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के वन विभाग के मंत्री ने इन्हें मार देने की बात कही है.
मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि भेड़ियों को पकड़ लें. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. फिर भी बचे भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें मार देना चाहिए. भेड़ियों को मार देना गलत नहीं होगा. क्योंकि हम भेड़ियों को लोगों पर और हमला करने नहीं दे सकते हैं.
भेड़ियों को मार देने का आदेश गलत नहीं
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि भेड़ियों को मारने के आदेश दिये गए हैं, तो मंत्री ने कहा कि भेड़ियों को मार देने का ऑर्डर देना गलत नहीं है. आदेश यह है कि दोनों भेड़ियों को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए. अगर नहीं पकड़ पाते हैं तो उन्हें मार देना चाहिए. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
अब भी दो भेड़ियों ने मचा रखा है आतंक
हमारे ड्रोन में छह भेड़िए नजर में आए हैं. इनमें से चार पकड़ लिये गए हैं. दो और भेड़ियों को पकड़ना है. इतनी कोशिश के बाद भी हमलोगों ने दोनों को नहीं पकड़ पाए हैं. अगर हम उन दोनों भेड़ियों को नहीं पकड़ पाते हैं, तो उन्हें मार देना चाहिए. क्योंकि इस तरह से हम भेड़ियों को लोगों पर हमला करने नहीं दे सकते हैं.
पकड़ने की हो रही हर मुमकिन कोशिश
मंत्री ने कहा कि इतनी कोशिशों के बावजूद भेड़िये लोगों पर हमला कर ही रहे हैं. हमलोग भेड़ियों को अबतक नहीं पकड़ पा रहे हैं. हमलोग अभी भी हर कोशिश करेंगे कि दोनों बचे भेड़ियों को पकड़ लें. नहीं पकड़ पाने की हालत में उन्हें मार देना कोई गलत नहीं है.वहीं डीएफओ के हटाने के सवाल पर कहा कि अभी किसी डीएफओ को नहीं हटाया नहीं गया है.
यह भी पढ़ें:
योगी सरकार ने 2.44 लाख सरकारी कर्मचारियों की अगस्त की सैलरी रोकी, ये वजह आई सामने
जो करना पड़े करिए, पर खत्म होना चाहिए आतंक, CM योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद ऑपरेशन भेड़िया हुआ तेज