Punjab: वन विभाग का क्षेत्रीय मैनेजर 30,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
- By Vinod --
- Wednesday, 08 Nov, 2023
Forest department regional manager caught taking bribe of Rs 30000 by Vigilance Bureau
Forest department regional manager caught taking bribe of Rs 30000 by Vigilance Bureau- चंडीगढ़I पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को ज़िला जालंधर के कस्बा फिल्लौर में पंजाब वन विभाग के क्षेत्रीय मैनेजर के तौर पर तैनात सुखमिन्दर सिंह हीरा, पी. एफ. एस., को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को वन ठेकेदार बलकार सिंह निवासी गाँव कालस कलाँ, ज़िला लुधियाना द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा ( ई. ओ. डब्ल्यू.) लुधियाना के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त वन अधिकारी ने उसकी फर्म को अलाट किये टैंडर के अंतर्गत वृक्षों की कटाई के बदले उससे 35,000 रुपए बतौर कमीशन देने की माँग की है। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त सुखमिन्दर सिंह ने उसको धमकाया है कि यदि उसने इस कमीशन की अदायगी न की तो भविष्य में उस ( शिकायतकरता) को ऐसा कोई टैंडर अलाट नहीं करने देगा। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाते हुये बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था परन्तु मजबूरन उसको पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए उक्त वन अधिकारी को देने पड़े और अब वह बकाया पैसों की माँग कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ई. ओ. डब्ल्यू. लुधियाना की एक टीम ने उक्त वन अधिकारी को दो अधिकारियों के गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 30,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ ई. ओ. डब्ल्यू. विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है