वन मंडल नाहन की त्रिलोकपुर रेंज की टीम ने अवैध खनन पर रविवार को बड़ा एक्शन, वसूले 34,000 रुपए
- By Arun --
- Sunday, 18 Jun, 2023
Forest Department's action on illegal mining, recovered Rs 34,000
नाहन:वन मंडल नाहन की त्रिलोकपुर रेंज की टीम ने अवैध खनन पर रविवार को बड़ा एक्शन लिया। टीम ने अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 34,000 रुपये की राशि मौके पर वसूल की।
अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर इस सामग्री को सिरमौर की सीमा से हरियाणा ले जाने की फिराक में थे। इस पर विभागीय टीम ने मौके पर कार्रवाई की। टीम को कालाअंब के समीप मौजा जोहड़ों में अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर बीओ बलवीर सिंह, वन रक्षक नवदीप, बलजीत, विनोद व सुनील मौके पर पहुंचे। जहां एक जेसीबी मशीन अवैध खनन करती मिली और दो ट्रैक्टर भी मौके पर पाए। टीम ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। टीम ने इन जेसीबी पर 25,000 और दो ट्रैक्टरों पर 9,000 रुपये का जुर्माना ठोका। मौके पर जुर्माना राशि वसूलने के बाद वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। डीएफओ नाहन सौरव जाखड़ ने बताया कि विभाग की अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।