खेल-खेल में देसी गानो पर नाची विदेशी लड़कियां, ऐसे लगाए ठुमके की सभी देख कर कहते वाह
खेल-खेल में देसी गानो पर नाची विदेशी लड़कियां, ऐसे लगाए ठुमके की सभी देख कर कहते वाह
आजकल Social Media पर कई तरह की वीडियोस वायरल हो रही है जिसके चलते लोग रातो- रात मशहूर हो जाते है। इन्ही दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सांग काफी पॉपुलर हो रहा है और जिसे देखो इस song पर वीडियो बना रहा है। दरअसल यह सांग बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म 'बार बार देखो' से 'काला चश्मा' (Kala Chashma) है। जिसपर कई लोगो ने और celebrities ने भी डांस वीडियोस बनाई है। अब हाल ही में वॉलीबॉल खिलाड़ियों के एक समूह ने वॉलीबॉल कोर्ट को डांस फ्लोर में तब्दील कर दिया और यह दिखलाया कि खेल-खेल में मस्ती भी की जा सकती है जो इंटरनेट की पसंदीदा बन गई है। चूंकि नॉर्वेयिन डांस ग्रुप (Norwegian dance group) ने एक दोस्त की शादी में अपने शानदार डांस मूव्स दिखाने के लिए इस गाने को चुना है, इसलिए यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बॉलीवुड सांग पर डांस कर विदेशी लड़कियों ने मचाया तहलका
होलसम मेमे वर्ल्ड (Wholesome Meme World) नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस वीडिओ मे एक नीली जर्सी पहने एक लड़की आती है जो अन्य प्रतिभागियों को गेंद पास करने के लिए तैयार होती है वह अपने एक साथी की ओर आने वाली वॉलीबॉल पास करती है, जो फिर से एक तीसरे साथी को स्मैश के लिए पास करता है, लेकिन यह खिलाड़ी इसे एक मजेदार मोड़ देता है। वह गेंद को मिस करती है और पेट पर हाथ रखकर फर्श पर रोल करती है, जिससे ऐसा लगता है कि वह किसी तरह के दर्द में है ,लेकिन अगले ही सेकंड लड़की अन्य खिलाड़ियों के साथ गाने पर डांस करने लगती है।
भारतीय यूजर्स डांस देख कर हो गए फिदा
Social Media पर वीडियो वायरल होने पर लोगो ने इन विदेशी लड़कियों के डांस को बहुत पसंद किया है और इस वीडियो को 4.8 मिलियन से अधिक व्यूज और 5.4 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। डांस देख यूजर्स हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा पहले कभी नहीं देखा' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप सभी जानते हैं कि यह काला चश्मा सांग एक भारतीय गाना है, जिसमें जबरदस्त बीट्स हैं' सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने जैसे ही यह वीडियो देखा तो लोग फिदा हो गये। एक भारतीय यूजर ने लिखा, 'हम भारतीय होने के नाते यह कहते हैं कि आप लोगों ने दिल जीत लिया'