Foreign tour of teachers in Punjab
BREAKING
हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची ''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं

Editorial: पंजाब में शिक्षकों के विदेश टूर से शिक्षा में आ रही क्रांति

Edit3

Foreign tour of teachers in Punjab

Foreign tour of teachers in Punjab is bringing revolution in education : शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और अगर पंजाब सरकार इसे दुरुस्त करने में जुटी है तो इसकी सराहना होनी चाहिए। पंजाब सरकार ने अब 72 शिक्षकों को फिनलैंड शैक्षिक अनुभव लेने के लिए भेजा है, तो यह उचित ही है। व्यक्ति किसी स्थान, देश की यात्रा करके अनेक नई बातें सीखता है। शिक्षा में प्रयोग वक्त की मांग है और अगर शिक्षकों के पास अध्यापन का अपार अनुभव होगा तो वे इसे अपने विद्यार्थियों में बांट सकेंगे और इससे समाज को ऐसे शिक्षार्थी मिलेंगे जोकि अपने ज्ञान और अंतर्दृष्टि से राज्य के विकास को सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार अब तक 500 से अधिक शिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण दिला चुकी है। आम आदमी पार्टी की इस समय दिल्ली और पंजाब में सरकार है और दोनों राज्यों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकारों की ओर से तमाम प्रयास किए गए हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह कहना सर्वथा उचित है कि राज्य नई शिक्षा क्रांति की तरफ कदम बढ़ा रहा है। शिक्षा जीवन का आधार है, प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए शिक्षा ही एकमात्र सीढ़ी होती है। अगर एक बच्चा शैक्षिक रूप से मजबूत होगा तो वह जीवन में कभी विफल नहीं होगा और निरंतर आगे बढ़ता जाएगा। पंजाब सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण या फिर वहां के शैक्षिक माहौल का आभास करने के लिए भेजा है। अब लौटकर आए इन शिक्षकों के अनुभव से राज्य के बच्चे शैक्षिक लाभ ले रहे हैं। भारत एक समय शिक्षा का केंद्र होता था, लेकिन बाद में यह रुतबा समाप्त प्राय हो गया। हालांकि इस समय देश में पुन: शैक्षिक माहौल है और यहां के विश्वविद्यालय विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसके बावजूद स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि नए प्रयोग किए जाएं और नई बातें समझी और समझाई जाएं।  

राज्य सरकार इससे पहले 72 प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर प्रिंसिपल ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण दिला चुकी है। यह अपने आप में काबिलेतारीफ बात है कि इतनी बड़ी संख्या में राज्य के प्रिंसिपल सिंगापुर में स्कूलों के प्रबंधन और नई शिक्षा के संबंध में जानकारी जुटा चुके हैं। मुख्यमंत्री मान ने राज्य में सरकार का दायित्व संभालते हुए इसकी घोषणा की थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है। यह आप सरकार की प्रतिबद्धता है कि वह लगातार अपनी घोषणाओं को पूरा कर रही है। एक शिक्षक का जीवन प्रेरणाओं से भरपूर होना चाहिए। उसके पास अनुभवों का पिटारा होना चाहिए और वह इतना सक्षम होना चाहिए कि बच्चों के व्यक्तित्व का अध्ययन करके उसे नई दिशा दिखा सके। परिवार के बाद एक स्कूल ही होता है, जोकि बच्चों को यह सीखाता है कि भावी जीवन किस प्रकार जीना है।

ऐसे में उन लोगों का व्यक्तित्व प्रभावी होना ही चाहिए जोकि अध्ययन का कार्य करते हैं। अब मान सरकार ने यह तय किया है कि राज्य में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाए। जाहिर है, निजी स्कूल अब प्रत्येक राज्य और शहरों में हैं, जहां की फीस किसी भी आम आदमी को उस स्कूल से अपने पैर सिकुड़ने के लिए विवश कर सकती है। पंजाब में अनेक कॉन्वेंट स्कूल हैं, जहां विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है, लेकिन आवश्यक तो नहीं है कि प्रत्येक उन स्कूलों में पढ़ने जाए। इसी विचार के साथ मान सरकार ने स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना की है, जोकि आजकल सरकारी क्षेत्र में शिक्षा के नए मानक बन चुके हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जिन वादों और इरादों के साथ सामने आई थीं, वे अब पूरे होते नजर आ रहे हैं। मान सरकार जनता के समक्ष इस वादे के साथ सामने आई थी कि वह विकास की नई इबारत लिख देगी तो जनता ने उसके कहे पर भरोसा किया था। उसी भरोसे का प्रतिफल यह रहा कि आम आदमी पार्टी को 92 सीटों का प्रचंड बहुमत हासिल हुआ। यह पंजाब की जनता का आम आदमी पार्टी, इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रति अटूट भरोसा था कि अब राज्य में हालात बदल जाएंगे। और यह खूब है कि मान सरकार ने इस भरोसे को कायम रखते हुए अनेक ऐसे दूरगामी फैसले लिए हैं और योजनाओं को आगे बढ़ाया है, जिनसे पंजाब आज पूरे देश में अलग छवि का राज्य बन गया है। जाहिर है, यह विकास यात्रा तो अभी शुरू ही हुई है, अभी इसके कई पड़ाव बाकी हैं। राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और पंजाब का भविष्य अब सकुशल नजर आता है। 

यह भी पढ़ें:

Editorial:जनसरोकारों को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही नायब सरकार

Editorial: हरियाणा में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का शुभारंभ

Editorial: भारत-मालदीव के बीच लिखी गई संबंधों की नई दास्तां