अमेरिका से डिपार्टेड लोगों को लेकर आया विदेश मंत्री का बयान, अमेरिका के सपोर्ट में की बात

अमेरिका से डिपार्टेड लोगों को लेकर आया विदेश मंत्री का बयान, अमेरिका के सपोर्ट में की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है

 

Indian Immigration: जैसा कि सभी को पता होगा कि अमेरिका ने कुछ भारतीयों को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया है, जिसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जवाब देते हुए अमेरिका के सपोर्ट में बात करते नजर आए। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं, कि राज्यसभा में विदेश मंत्री ने इस डिपोर्टेशन के बारे में क्या कहा।

 

अमेरिका के सपोर्ट में बात करते नज़र आए विदेश मंत्री

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है, और यह डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ। अपने बयान में विदेश मंत्री ने पूरे आंकड़े गिनवाए, उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से ही डिपोर्टेशन के तहत मिलिट्री प्लेन से लोगों को वापस भेजा जाता रहा है। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि फ्लाइट में किसी के साथ भी किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अमेरिका नीति केवल एक देश पर लागू नहीं है सभी देशों के साथ ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निवासी के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। जयशंकर ने कहा कि यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहें पाए जाते हैं, तो उन्हें वापस ले लिया जाए।

 

विपक्ष ने उठाए सवाल

वहीं विपक्ष दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर सरकार की आलोचना की और प्रवासियों के साथ किए जा रहे, व्यवहार पर भी सवाल उठाया कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समिति विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया। दरअसल बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वाचित भारतीयों का यह पहला ग्रुप है। निर्वासित लोगों ने दावा किया की पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ पैर में हथकड़ी लगी थी और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया।