विदेशी मेहमान पहुंचे रॉक गार्डन, नेकचंद की कृतियां देखी
Foreign Guests
चंडीगढ़, 31जनवरी (साजन शर्मा): Foreign Guests: चंडीगढ़ में जी 20 के फाइनेंशियल आर्किटेक्ट(Financial Architect of the G20) की पहली मीटिंग के दौरान मंगलवार को विभिन्न देशों से आए 100 डेलीगेट्स को रॉक गार्डन के सैर कराई गई। डेलीगेट्स ने यहां नेक चांद की बनाई कलाकृतियों को देखा और उनकी खूब सराहना की।
डेलीगेट्स को बताया गया की कैसे वेस्ट मैटेरियल का सदुपयोग कर नेकचंद ने रॉक गार्डन की कलाकृतियों को तैयार किया। महिला डेलीगेट्स ने इस दौरान हाथों पर मेहंदी लगवाई व हाथों में चूड़ियां डलवाई। सभी ने झूले भी झूले। पंजाब के भांगड़े की झलक भी इस दौरान दिखाई गई।
मेहमानों ने भी इस दौरान भांगड़ा डाला। कुम्हार मिट्टी के बर्तन कैसे बनाते हैं यह भी दिखाया गया। विदेशी मेहमानों को गाइड रॉक गार्डन के बारे जानकारी दे रहे थे। इस दौरान प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल और डीजीपी मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ की बैठक
हरियाणा में दिव्यांग उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को मिला प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट