गांव सनोली के दर्जन घरों के निवासी पिछले 16 दिनों से गंदगी और सांपों के बीच रहने को मजबूर
Filth and Snakes
प्रसाशन द्वारा की गयी जल निकासी की व्यवस्था नाकाफी साबित
जीरकपुर रवि धीमान: Filth and Snakes: निकटवर्ती पिन सनोली के रहने वाले लगभग 15 घरों के निवासी पिछले 16 दिनों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इन घरों में चारों ओर पानी भरा हुआ है। बरसाती पानी की जल निकासी नहीं होने से गंदा पानी खड़ा है और रोजाना लंबे-लंबे सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे हर समय साँपों की वजह से डर के साये में जी रहे हैं और बाढ़ के कारण उनके घरों से बाहर निकलने का एक रास्ता भी बंद हो गया है. विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया गया, लेकिन कल फिर हुई बारिश के कारण प्रशासन के इंतजाम पर्याप्त साबित नहीं हो रहे हैं. घग्गर के नजदीक होने के कारण उनके घरों के पास पानी का स्तर मात्र 15 फुट के करीब है, जिस कारण पानी भी दूषित हो गया है और वे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मोहाली के बलौंगी गांव में डायरियां फैलने की खबर सुनने के बाद उन्हें हमेशा किसी बीमारी के फैलने का डर सताता रहता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण हरदीप सिंह ने बताया कि गांव के पास केहर सिंह, गुलजार कौर, स्वर्ण सिंह, भूपिंदर सिंह, रणजीत सिंह, रामशरण, इंद्रजीत सिंह, संजीव कुमार, दर्शन सिंह गोनी, गुरसेवक सिंह, वीरबिक्रम जीत, जतिंदर सिंह, प्रियंका, रविंदर कौर, सीमा, सुमन, नीलम, करनैलो देवी, जरनैलो देवी व अन्य लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को बारिश शुरू होने के बाद से उनके सारे घर पानी से घिरे हुए हैं. पानी की निकासी नहीं होने के कारण वे कई दिनों तक अपने घरों में ही कैद रहे. उन्होंने कहा कि किसी तरह हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से संपर्क करने के बाद उन्होंने न सिर्फ उनक लिए राशन का इंतजाम किया बल्कि अधिकारिओं को उन की घरों के पास ईकक्तर पानी की निकासी करवाने के आर्डर भी किए उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास किया था, लेकिन शनिवार सुबह हुई भारी बारिश से एक बार फिर उनके घर डूब गये. उन्होंने बताया कि घरों के पास जमा पानी से बदबू आ रही है और पानी में भरे सांप उनके घरों में घुस रहे हैं.. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने अपने घरों तक जाने वाली सड़क को ऊंचा करने के लिए कई बार अधिकारियों और नेताओं को लिखित रूप से अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों तक पेयजल लाइन न होने के कारण वे अपने घरों में लगे सिर्फ 15-20 फ़ीट गहरे पंपों के प्रदूषित पानी से ही अपना काम चलाना पद रहा हैं। उन्होंने कहा कि खराब पेयजल के कारण उन्हें हमेशा कोई बीमारी फैलने का डर रहता है.इस सबंध में जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह ने बताया कि सनौली के ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद तुरंत जेसीबी मशीन के जरिए पानी निकासी के प्रयास शुरू कर दिए गए. शनिवार को एक बार फिर बारिश के बाद जल भराव होने से निकासी का काम रोकना पड़ा। जिसे आज फिर से शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इन घरों से जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी ताकि भविष्य में इन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह पढ़ें:
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सीएम को लिखा पत्र
बदल जाएगा Twitter का लुक; उड़ जाएगी चिड़िया, एलन मस्क का 'X' प्लान जानिए