बरेली में लव जिहाद: गौमांस खिलाकर कराया धर्म परिवर्तन, जबरन गर्भपात कर घर से निकाला

बरेली में लव जिहाद: गौमांस खिलाकर कराया धर्म परिवर्तन, जबरन गर्भपात कर घर से निकाला

Love Jihad in Bareilly

Love Jihad in Bareilly

Love Jihad in Bareilly: बरेली में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला आया. यहां एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर पहले लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, उसके साथ संबंध बनाए और फिर युवती का बरेली के आला हजरत दरगाह पर लाकर धर्म परिवर्तन करावाया. युवती को निकाह के दौरान गौमांस खिलाया गया. फिर गर्ववती होने पर जबरन उसका गर्भपात करवाया गया. युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

बिहार की रहने वाली युवती के साथ बहेड़ी कस्बे के एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर दिल्ली में प्रेम संबंध बनाए और उसे बहला-फुसलाकर बरेली ले आया. युवती का आरोप है कि बरेली की आला हजरत दरगाह पर लाकर उसका निकाह करवाया गया और गौमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन किया गया. युवती के गर्भवती होने पर जबरन उसका गर्भपात करवाया गया.

देवर ने भी किया बलात्कार

इतना ही भी युवती ने ये भी आरोप लगाया है की उसके साथ उसके देवर ने भी बलात्कार किया और युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. आरोप है की दुबारा घर आने पर उसे जलाकर मार दिए जाने की धमकी भी दी गई. युवती ने बहेड़ी थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाने से भगा दिया. परेशान होकर महिला ने SSP से पूरे मामले की शिकायत की और एसएसपी ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

पीड़िता ने जताई हत्या की आशंका

पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली में किराये पर कमरा लेकर रहती थी. पास में ही आरोपी युवक का कमरा था. उसने अपना नाम राणा बताकर उससे दोस्ती कर ली और धीरे-धीरे प्रेमजाल में फंसा लिया. युवती के मुताबिक डेढ़ साल पहले युवक उसे बहेड़ी अपने घर ले आया. तब उसे पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है. यहां आरोपी ने एक दरगाह पर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया, इसके बाद उससे निकाह कर लिया. पीड़िता का कहना है कि उसे अब अपनी जान का खतरा सता रहा है. उसकी हत्या भी हो सकती है और वह डरी सेहमी हुई है. उसका साफ तौर पर कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए नहीं तो उसकी हत्या की जा सकती है.