बेटियों की शिक्षा के लिए उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मुंजापारा महेंद्र भाई
बेटियों की शिक्षा के लिए उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता: महिला एवं बाल विकास राज्य
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पानीपत में सब जोनल बैठक का आयोजन
चंडीगढ़, 28 जून 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विगत 8 सालों की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए आज पानीपत में सब जोनल बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली प्रदेश के प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले लाभों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। योजनाओं को और आगे बढ़ाने व इनमें आने वाली समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा की ।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मुंजापारा महेंद्र भाई ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करना सबसे पहली प्राथमिकता है। सुकन्या समृद्धि योजना की यह स्कीम 10 साल से कम उम्र की लड़कियों/बच्चियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए है। यानी लड़कियों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह बचत योजना है।
उन्होंने कहा कि महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय महिलाओं और लड़कियों को हिंसा और दुर्व्यवहार से बचाने की दिशा में काम करने के लिए समर्पित है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह विभाग की अन्य कई योजनाएं जैसे सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना। इस योजना के तहत 100 फीसदी तक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में महिलाओं के प्रसव को किया जाता है। महिला शक्ति केंद्र योजना सामाजिक भागीदारी के माध्यम से सशक्त बनाने और उनकी क्षमता का अनुभव कराने का काम किया जाता है। यह योजना राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर काम करती है।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (हरियाणा) कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रयास सार्थक हो रहा है । उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन,पोषण अभियान, सक्षम आंगनबाड़ी, मिशन शक्ति स्कीम, मिशन वात्सल्य तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,मिशन शक्ति स्कीम, मिशन वात्सल्य तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया,सांसद कृष्ण लाल पंवार,सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज,चेयरपर्सन बबिता फौगाट, उपायुक्त सुशील सारवान भी मौजूद थे ।
इस सत्र में 8 वर्ष पूर्ण होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की 8 साल की उपलब्धियों की एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई । इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकारी और प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।