शादी के लिए व्याकुल दूल्हे के टूट गए अरमान, सुहागरात पर ही दुल्हन कर गई बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

शादी के लिए व्याकुल दूल्हे के टूट गए अरमान, सुहागरात पर ही दुल्हन कर गई बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

शादी के लिए व्याकुल दूल्हे के टूट गए अरमान

शादी के लिए व्याकुल दूल्हे के टूट गए अरमान, सुहागरात पर ही दुल्हन कर गई बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ : सुहाग की सेज पर पति को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर दुल्हन आधी रात के बाद जेवर व घर का कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गई। गांव के एक युवक की मार्फत सवा लाख रुपये कैश देकर युवक मालवीय नगर साउथ दिल्ली की एक युवती से शादी करके छोटी दिवाली के दिन अपने घर कस्बा दादों में दुल्हन बनाकर लाया था। गाजियाबाद में एक वकील ने 10 रुपये के स्टांप पर लिखवाकर कोर्ट मैरिज बताते हुए प्रमाण पत्र दिया है। शादी की बात कस्बा के एक युवक ने दिल्ली निवासी अपने एक रिश्तेदार के जरिए शादी की बात चलाई थी। वाट्सएप पर दो लड़कियों के फोटो लड़के परिवार वालों को दिखाने को मंगाए थे। लड़के वालों ने आनन फानन डेढ़ लाख रुपये कर्ज करके से रकम जुटाई थी।

ये है मामला : कस्बा दादों निवासी 35 वर्षीय हीरालाल की शादी नहीं हुई थी। जबकि छोटे भाई कन्हैयालाल की शादी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह कस्बा का एक युवक उनके घर पहुंचा और कन्हैयालाल से कहा आज दिल्ली से तुम्हारे भाई की शादी की बात की है। लेकिन शादी कराने पर सवा लाख रुपये देने पड़ेंगे। कन्हैयालाल ने भाई व मां से बात की। उनके तैयार होने पर उस युवक के दिल्ली निवासी रिश्तेदार ने वाट्सएप पर दो लड़कियों के फोटो भेजे, जिसमें हीरालाल सहित परिवार के लोगों ने मालवीय नगर साउथ दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवती को पसंद किया। युवक ने जल्दी पैसों का इंतजाम करने को बोला। कहा, दिवाली पर आपके घर में लक्ष्मी का प्रवेश हो जाएगा। उसकी बातों में पूरा परिवार आ गया। बड़े भाई की शादी के लिए कन्हैयालाल ने कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपये उधार ले लिए। करीब दो बजे युवक दोनों भाइयों को साथ लेकर गाजियाबाद पहुंच गया। वहां उसने दिल्ली निवासी अपने रिश्तेदार से मुलाकात कराई। उस रिश्तेदार ने कहा कि शादी के लिए दुल्हन के कपड़े और जेवर बनवाकर ले आओ। जब तक लड़की पक्ष के लोगों को बुलाता हूं। इन लोगों ने गाजियाबाद में करीब 50 हजार रुपये के जेवर व कपड़े आदि की खरीदारी की। इसके बाद युवक दोनों भाइयों को लेकर गाजियाबाद की कचहरी में पहुंच गया। वहां युवती एक वकील के बिस्तर पर अपने मां-बाप के साथ पहले से मौजूद मिली। दोनों का वकील ने परिचय कराया। युवती हीरालाल से शादी के लिए तैयार हो गई। इसके बाद दादों के युवक ने कन्हैयालाल से शादी कराने के लिए तय हुए रुपये मांगे। दोनों भाइयों ने उसे एक लाख रुपये दे दिए। 25 हजार रुपये गांव पहुंचकर देने की बात कही।

जाओ, कोर्ट मैरिज हो गई : वकील ने 10 रुपये के स्टांप पर लिखवाकर दोनों के फोटो लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र के रूप में दे दिया। कहा, जाओ तुम्हारी कोर्ट मैरिज हो गई। हीरालाल खुश होकर दुल्हन विदा कराकर देररात अपने घर आ गया। स्वजन ने रीति रिवाज से दुल्हन को गृह प्रवेश कराया। गीत-संगीत भी हुए। दूसरे दिन बुधवार को दुल्हन ने पूरे रीति-रिवाज से अपने ससुरालीजनों का विश्वास जीत लिया। लेकिन सुहागरात के समय पेट दर्द का बहाना बनाकर सो गई। फिर करीब 10 बजे दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर हीरालाल को पिलाया। उसके गहरी निंद्रा में होने पर करीब 12 बजे सारा जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। इस मामले में कन्हैयालाल ने थाने में कस्बा के युवक के खिलाफ साजिश करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चर्चा यह भी है कि यह युवक क्षेत्र के कई लोगों के अलावा जिले से बाहर के लोगों को भी इस तरह से ठग चुका है। सूत्रों की मानें तो यह एक बड़ा गैंग है, जो सीधे साधे लोगों को ठगने का काम करते हैं।

इनका कहना है

ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। तहरीर भी नहीं मिली है। फिर भी कोई आएगा तो जांच करके कार्रवाई करेंगे।

-गोबिंद वल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर, दादों।