Food Safety Department and CM Flying Raid in Panchkula, see what action was taken
BREAKING

पंचकूला में फूड सेफ्टी विभाग व CM फ्लाइंग की रेड, देखें क्या हुई कार्रवाई

Food Safety Department and CM Flying Raid in Panchkula, see what action was taken

Food Safety Department and CM Flying Raid in Panchkula, see what action was taken

पंचकूला। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर इन दिनों पंचकूला (Panchkula) जिले में फूड सेफ्टी विभाग Food & Safety Department और सीएम फ्लाइंग की टीम जॉइंट ऑपरेशन कर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो उसके लिए जगह जगह पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थों को बनाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी के तहत आज पंचकूला के सेक्टर 21 की कोठी नंबर 180 में फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड  छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में पनीर किया बरामद, बिना लाइसेंस के और रिहायशी एरिया में  कारोबार चल रहा था। CM flying

जानकारी के अनुसार राजस्थान से  पंचकूला में यह पनीर आता था और उसके बाद यही पनीर पंचकूला के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई  किया जाता था । फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड कर रही है इस मामले को लेकर कार्यवाई कर रहे है । 

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और फूड सेफ्टी विभाग ने पनीर की गुणवंता को चेक करने के लिए   सैंपल  भरे है और सैंपल लेकर Haryana के Karnal लैब में भेजा है। 

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी  डॉ गौरव शर्मा ने कहा मिलावट पाए जाने पर की इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के मद्देनजर फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड लगातार  छापेमारी कर रही है । 

और वहीं पर सेक्टर 21 के गांव महेशपुर में मन्नू भाई स्पेशल म_ी और बकरी की फैक्ट्री में भी सीएम फ्लाइंग की तरफ से रेड की गई जिसमें पनीर और रसगुल्ला से और गुलाब जामुन ओर से बनाई जाने वाली सामग्री के भी सैंपल लिए गए।