Blessings of Lord Shri Krishna in the month of Magh

माघ मास में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए करें इन नियमों का पालन

Shri

Blessings of Lord Shri Krishna in the month of Magh

Blessings of Lord Shri Krishna in the month of Magh सनातन धर्म में माघ महीने को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह मास भगवान श्री कृष्ण की उपसना worship of lord shri krishna के लिए समर्पित है। शास्त्रों में बताया गया है कि माघ मास में स्नान-दान करने से भक्तों को बहुत लाभ मिलता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। वर्ष 2023 में माघ मास का प्रारंभ 07 जनवरी से होगा और इसका समापन 05 फरवरी 2023 के दिन होगा।

शास्त्रों में इस मास के सन्दर्भ कुछ नियम भी बताए गए हैं जिनका पालन करने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं। बता दें कि इस मास में खान-पान और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है। मान्यता है कि जो व्यक्ति शास्त्रों में बताए गए इन नियमों का पालन करता है उसे धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 

माघ मास के नियम 
शास्त्रों में बताया गया है कि माघ मास में नितदिन पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसलिए इस मास में भगवान श्री कृष्ण की उपासना अवश्य करें और उन्हें पीले रंग का पुष्प और पंचामृत अवश्य अर्पित करें। मान्यता यह भी है कि इस मास में सत्यनारायण भगवान की उपासना करने से और कथा का पाठ करने से भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

माघ मास में दान का भी विशेष महत्व है। इसलिए इस महीने में किसी जरूरतमंद को अन्न या धन का दान अवश्य करें। माना जाता है कि दान-धर्म करने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है।

माघ मास के अंतिम दिनों में ठंड का मौसम भी अपने अंत की ओर ब?ने लगता है। साथ ही सूर्य का तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। इसलिए इस मास में खान-पान का विशेष ध्यान रखें। शास्त्रों में बताया गया है कि माघ मास में मीठे का सेवन सीमित या बहुत काम करना चाहिए। साथ ही जो लोग इस अवधि में गर्म पानी से स्नान करते हैं, उन्हें भी समय के साथ-साथ गर्म पानी से स्नान कम कर देना चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव प?ता है और व्यक्ति को आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें ....

भक्ति से ही बन सकता है प्रभु परमात्मा के साथ गहरा नाता : सुदीक्षा जी महाराज

ये भी पढ़ें ....

ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां संयुक्तरूप में विराजमान हैं शिव-पार्वती, देखें क्यों कहा गया मल्लिकार्जुन