Follow these rules on Monday fast
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

सोमवार व्रत के दिन करें इन नियमों का पालन, सफल होगी पूजा

Shiv

Follow these rules on Monday fast

Follow these rules on Monday fast हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। इस व्रत को रखने से व्यक्ति को सभी तरह के दुख-दर्द से मुक्ति मिल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है। भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है और उन्हें मनाने और प्रसन्न करने के लिए किसी खास तरह की पूजा अर्चना नहीं करनी पड़ती।

यह व्रत बेहद सरल होता है। लेकिन इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी सोमवार का व्रत कर हैं या करने वाले हैं, तो जान लें कि व्रत के दौरान किन नियमों का पालन करना आवश्यक है। आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन भगवान शंकर की अराधना करते समय किन नियमों का पालन करें।
व्रत के ये हैं नियम
* इस दिन सूर्योदय से पहले उठे. स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें। 

* इसके बाद दिनभर के व्रत का संकल्प लें और घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

* इसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। और शिव और मां पार्वती की पूजा करें।

*  इस दिन शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल जरूर चढ़ाएं। सोमवार के दिन शिवलिंग पर चमेली के फूल अर्पित करें। इससे जीवन में सुख प्राप्त होता है।

* व्रत करने वाले लोगों को तीन पहर में से एक पहर में ही भोजन करें. व्रत के दौरान फलाहार करें।

* शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करें।

* भगवान शिव के मंदिर में परिक्रमा करते वक्त ध्यान रखें कि कभी भी पूरी परिक्रमा न लगाएं। जहां से दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं।

* सोमवार का व्रत तीन तरह का होता है। एक हर सोमवार को किया जाने वाला व्रत, दूसरा सौम्य प्रदोष और तीसरा सोलह सोमवार का व्रत। इन तीनों ही व्रतों को करने में पूजा के नियम एक जैसे हैं।

ये भी पढ़ें...

रविवार को ऐसे करें सूर्यदेव की उपासना, मिलेगा कष्टों से छुटकारा

ये भी पढ़ें...

अप्रैल माह का अंतिम दिन है खास, नोट कर लें पंचांग अनुसार तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल