Pimple Home Remedies: पिंपल फ्री स्किन के लिए अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं होगी समस्या
Pimple Home Remedies
नई दिल्ली। Pimple Home Remedies: अगर आपके चेहरे पर भी अक्सर ही मुंहासे होते रहते हैं तो इसके पीछे स्किन केयर की कमी के साथ ही हॉर्मोन्स में बदलाव भी एक बहुत बड़ा कारण होता है। इससे स्किन के ऑयल ग्लैंड्स एक्टिव हो जाते हैं। जिससे चेहरे ऑयली तो नजर आता ही है साथ ही पिंपल्स से भरा रहता है। तो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में घर पर बने कुछ क्लेंजर, टोनर व फेस पैक्स कर सकते हैं इसमें आपकी मदद। जान लें यहां इनके बारे में...
1. कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी और नींबू का रस मिक्स करें। इसे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। अब कॉटन को हल्का गीला कर लें और इससे चेहरे को हल्के हाथों से मलते हुए चेहरा साफ कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन ऑयली नहीं दिखेगी।
2. गुलाबजल और नींबू के रस को मिलाकर टोनर बनाएं। क्लेंजर यूज करने के बाद चेहरा धो लें।
3. मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
4. ताजी नीम की पत्तियों को 1 1/2 कप पानी में उबालें। इसे थोड़ा ठंडा होने दें। फिर छान कर फ्रिज में रख दें। क्लेंजिग के लिए इसका इस्तेमाल करें। 20 मिनट लगाकर रखें।
5. 1 कप फिल्टर वॉटर, 1 कप एप्पल साइडर विनेगर और 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को एक साथ मिक्स करें। चेहरा साफ करने के बाद होममेड टोनर का इस्तेमाल करें।
6. मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर, रोज वॉटर और नीम की सूखी पत्तियां मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद धो लें।
7. मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के मिनरल्स मौजूद होते हैं। इसमें नींबू का रस व गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे व गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।