सभी वार्डों में फोगिंग का कार्य होगा पूरा: महापौर
Fogging Work
फॉगिंग को लेकर निगम ने शेड्यूल किया तैयार
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 17 सितंबर। Fogging Work: शहर में नगर निगम लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गया है।
मेयर कुलभूषण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 15 दिनों का फॉगिंग का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि फोगिंग मशीन पंचकूला के प्रत्येक वार्ड में फोगिंग का काम करेगी जिसकी रूप रेखा निगम द्वारा तैयार कर ली गई है और आज यानी शनिवार को सेक्टर 5 एमडीसी और सेक्टर 5 एमडीसी की सभी सोसाइटी में फॉगिंग की गई। उन्होंने बताया कि फोगिंग करने को लेकर निगम ने रूपरेखा तैयार कर ली है और आने वाले अगले 15 से 20 दिनों में फोगिंग का कार्य पंचकूला के प्रत्येक वार्ड में पूरा कर दिया जाएगा। वहीं नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला शहर के अंदर डेंगू ना फैले इसको लेकर वे स्वयं भी चिंतित थे। महापौर ने पंचकूलावासियों से आग्रह किया कि सभी पंचकूलावासी अपने घरों में और घर के आस-पास पानी को खड़ा ना होने दें, ताकि डेंगू वाला मच्छर ना पनपें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना खुद का भी पर्सनल तौर पर ध्यान रखते हुए पूरे कपड़े पहने ताकि आपको मच्छर ना काट सके।
नगर निगम का यह है फॉगिंग
शेड्यूल
16 सितंबर को एमडीसी सेक्टर 2, 6,4, भैंसा टिब्बा, महादेवपुर, सकेतड़ी, 18 सितंबर को सेक्टर 7 18, 5, 6, बुद्दनपुर, इंदिरा कॉलोनी, 19 सितंबर को सेक्टर 16,17,8,राजीव कॉलोनी, 20 सितंबर को सेक्टर 15,9,हरिपुर, अभयपुर, 21 सितंबर को सेक्टर 10,इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, रैली गांव, रैला गांव, 22 सितंबर को सेक्टर 14,इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1,सेक्टर 19, खड़कमंगोली,माजरी, 23 सितंबर को सेक्टर 12 ए,सेक्टर 12,महेशपुर,मद्रासी कॉलोनी, 25 सितंबर को सेक्टर 4 पार्ट 1 और 2,सेक्टर 11,फतेहपुर,आशियाना ब्लॉक्स, 26 सितंबर को सेक्टर 21,1,2,छोटी कुंडी और बड़ी कुंडी, 27 सितंबर को सेक्टर 20 वार्ड 14, बीड़घग्घर,नाडा साहिब, 28 सितंबर को सेक्टर 3,23,20,वार्ड 15,चंडीमंदिर,चौकी गांव, 29 सितंबर को सेक्टर 26,27,24,25,देवी नगर,मदनपुर,बन्ना, 30 सितंबर को सेक्टर 29,ट्रिब्यून विहार,पुलिस लाइन,सेक्टर 28,जयसिंहपुर, मोगीनंद,जसवंतगढ़, 3 अक्टूबर को किशनगढ़,रामगढ़,बिल्ला,मांक्या,भानु,दबकोरी,बेहर,कोट, 4 अक्टूबर को नग्गल, जालोली, अलीपुर, अलीपुर टाउन, खंगेसरा, टोका, सुखदर्शनपूर और खटोली शामिल हैं।
यह पढ़ें:
नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार मामन खान को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, Nuh में इंटरनेट सेवा बहाल
घर में घुसकर युवक से हैवानियत, मारपीट कर गुप्तांग में घुसा दी बोतल, फिर अगवा कर डेढ़ माह तक...