Fogging will be done in all cities and villages of the state

प्रदेश के सभी शहरों व गांवों में होगी फॉगिंग, डेंगू नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एक्शन मोड में

Fogging will be done in all cities and villages of the state

Fogging will be done in all cities and villages of the state

Fogging will be done in all cities and villages of the state- चंडीगढ़। हरियाणा में डेंगू केस चार हजार से पार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर शहरी निकायों व गांवों में फॉगिंग सहित डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश करने का अनुरोध किया है।

डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां अमल में लाई जा रही हैं। इन प्रयासों के साथ-साथ आमजन से भी अपील की जा रही है कि वे अपने घर या आसपास के स्थानों में पानी को जमा न होने दें। मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में लिखा कि मानसून के बाद की अवधि में, राज्य में डेंगू के मामले सामने आते हैं और आमतौर पर अक्टूबर के महीने में इनमें वृद्धि देखने को मिलती है, जबकि नवंबर में तापमान में गिरावट के साथ इसमें तेजी से गिरावट आती है। परंतु इस वर्ष, अक्तूबर के मध्य से नवंबर की शुरुआत तक तापमान में गिरावट नहीं हुई है, जिससे डेंगू के फैलने के लिए अनुकूल जलवायु परिस्थितियाँ बन रही हैं। इसलिए, अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग (वयस्क मच्छरों को तुरंत मारने के लिए) के साथ डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को मजबूत करने पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां की जा रही हैं और डेंगू के मामले सामने आने वाले घरों के आसपास फॉगिंग भी की जा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों तथा गांवों में पंचायती राज संस्थान को फॉगिंग करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसलिए उपायुक्तों, संबंधित निकायों के अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं को दैनिक आधार पर डेंगू नियंत्रण गतिविधियों की निगरानी करने और अपने-अपने क्षेत्रों में केस लोड और वेक्टर तीव्रता के आधार पर आवश्यकतानुसार प्रभावी फॉगिंग गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेने का निर्देश दिया जाए।