Fogging done to save animals from diseases: नगर निगम पंचकूला ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए गऊशालाओं में करवाई फॉगिंग।
Fogging done to save animals from diseases: नगर निगम पंचकूला ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए ग
पंचकूला 21, अगस्त। Fogging done to save animals from diseases: पशुओं में बढ़ रही बीमारियों को लेकर नगर निगम पंचकूला अलर्ट हो गई है। नगर निगम पंचकूला(Municipal Corporation Panchkula) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी गऊशालाओं में फोगिंग(fogging) पूरी करवा दी है। गायों को मच्छरों के कारण बीमारी(disease caused by mosquitoes) का खतरा कम हो, इसके चलते लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है। एक बार सभी गऊशालाओं में फॉगिंग हो चुकी है। पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि श्री कृष्ण गौशाला (सकेतड़ी), श्रीमाता मनसा देवी गौधाम, माजरी सेक्टर 1, गौशाला माधव गौशाला सुखदर्शनपुर, नग्गल गौशाला में फोगिंग करवाई गई।
पशुओं में लंपी स्किन की बीमारी
श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि पशुओं में लंपी स्किन की बीमारी बढ़ रही है। पशुओं को मच्छरों के कारण भी कई बीमारियां हो जाती हैं, इसलिए फोगिंग से मच्छर कम करने की कोशिश की गई है। आगे भी फोगिंग की जाएगी। जैसे-जैसे संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वैसे ही लोग भी अपने दुधारू पशु को इस बीमारी से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्री कुलभूषण गोयल ने लोगों से अपील की कि कई जगह पर पशु में लक्षण दिखाई देने पर उसे बेसहारा छोड़ा जा रहा है, जो आने वाले समय में दूसरे पशुओं के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। अगर किसी भी पशु में शुरुआत लक्षण दिखते हैं तो वह पशु को बेसहारा न छोड़े, बल्कि डॉक्टर के पास चैकअप करवाएं, ताकि पशु की जान को बचाया जा सके। अगर पशु में लक्षण दिखते हैं तो सबसे अपने पास के किसी भी वेटनरी अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क साधें, ताकि पशु को समय रहते इलाज मिल सके। उसे बाहर निकालने पर गुरेज करें, ताकि यह बीमार आगे न बढ़ सके। पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और पशुओं की देखभाल के लिए गऊशालाओं प्रबंधक भी चिंतित है।