माफी मांगिए, माफी मांगिए... राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रौद्र रूप, विपक्ष ने ऐसा क्या कर दिया जो इतना भड़क उठीं
FM Nirmala Sitharaman Anger in Rajya Sabha
FM Nirmala Sitharaman Anger in Rajya Sabha: संसद का मानसून सत्र मणिपुर हिंसा की भेंट चढ़ रखा है। सत्र के पहले ही दिन से संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा-लोकसभा) में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है। वहीं इस बीच राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रौद्र रूप देखने को मिला है। निर्मला सीतारमण पर विपक्ष पर कसके भड़क उठीं।
दरअसल, विपक्ष के 'धोखेबाज' कहने पर निर्मला सीतारमण को गुस्सा आ गया। विपक्ष ने सदन में सत्ता पक्ष बीजेपी के सदस्यों को 'धोखेबाज' कह दिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि विपक्ष ने सदन के बाकी सदस्यों को धोखेबाज कहा! यह क्या हो रहा है! मैं इसकी निंदा, निंदा और निंदा करती हूं। निर्मला सीतारमण ने कहा माफी मांगिए, माफी मांगिए, माफी मांगिए...
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा विपक्ष
विपक्ष का कहना है कि, मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं बोल रहे हैं। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा करने की बात रखी है। लेकिन विपक्ष इसके लिए राजी नहीं। फिलहाल, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) अब मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion In Lok Sabha) पेश कर रहा है। अब देखना यह होगा कि, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्थिति क्या होती है?