Flowmeter will be Installed: हरियाणा की सभी डिस्टलरी में लगेंगे फ्लोमीटर
Flowmeter will be Installed
31 दिसंबर तक नहीं लगाए पीओएस सिस्टम तो होगी कार्रवाई
चंडीगढ़। Flowmeter will be Installed: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के सभी डिस्टलरी में फ्लोमीटर(flowmeter in distillery) लगाए जाएंगे। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में आबकारी मंत्री(excise minister) ने बताया कि राज्य की सभी डिस्टलरी में बॉटलिंग प्लांट(Bottling Plant at Distillery) की सीसीटीवी मॉनिटरिंग(CCTV Monitoring) शुरू हो चुकी है। अब 28 फरवरी 2023 तक सभी डिस्टलरी में फ्लोमीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 55 प्रतिशत पीओएस सिस्टम लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। 31 दिसंबर तक पीओएस नहीं लगाने वालों शराब के ठेकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में टैक्स चोरी को रोकने के लिए नई टीमों का गठन किया गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार आबकारी कलेक्शन में अब तक 23 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आबकारी वर्ष 2019-20 में 6361 करोड़ रूपए, वर्ष 2020-21 में 6790 करोड़ रूपए, 2021-22 में 7936 करोड़ रूपए, तथा वर्ष 2022-23 में अब तक 5736 करोड़ रूपए का कलेक्शन हुआ है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार 9500 करोड़ रूपए का आबकारी संग्रह पार करके नया रिकार्ड कायम करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन में 22.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल 14 हजार 203 करोड़ रूपए के मुकाबले इस बार अब तक 18 हजार 290 करोड़ रूपए का कलेक्शन हो चुका है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: