खतरे के निशान से 1 फुट नीचे पानी, खोलने पड़े सुखना के फ्लड गेट
Sukhna lake Floodgates,
Sukhna lake Floodgates,: चंडीगढ़ में बीते कल से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण सुखना लेक का जलस्तर बढ़ गया हैं। ऐसे में सुखना के तीन में से दो गेटों को खोलकर पानी निकाला गया हैं। इस पर पंचकूला और मोहाली को अलर्ट पर रखा गया है।
पिछले 24 घंटे में 322 मिलीमीटर (MM) बारिश होने के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर का यातायात भी प्रभावित हुआ है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
वहीं नगर निगम के कर्मचारी भी जलभराव की समस्या से निपटने में लगे हुए हैं। बारिश से तापमान भी गिरा है। तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
जानिए कहां-कहां के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (Know where and where the Chandigarh Police has issued advisory)
चंडीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्होंने लोगों को इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 नजदीक सीटीयू वर्कशॉप, प्रेस लाइट नजदीक सेक्टर 17, ट्रिब्यून चौक आदि इलाकों में न आने की सलाह दी है।
डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड की गिरी दीवार (Fallen wall of dumping ground in Daddumajra)
डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड की दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया है। इस कारण कुछ घरों में बरसात का पानी भी जमा हो गया है। यह दीवार प्रशासन की तरफ से अभी कुछ दिन पहले ही बनवाई गई थी।
मोहाली प्रशासन ने जारी किए आपात नंबर (Mohali administration issued emergency numbers)
मोहाली में भी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति के लिए आपात नंबर जारी किए हैं। आपात स्थिति में लोग मोहाली के लिए मंदीप सिंह से 0172-229505,73476-61642, खरड़ के लिए सरबजीत सिंह 0160-2280853, 96642-34000 और डेराबस्सी के लिए सर्वजीत सिंह से 01762-283224, 98550-25466 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ पुलिस में फेरबदल: ट्रेनी ASP को SHO का चार्ज, 26 के थाना प्रभारी का तबादला, पूरी लिस्ट देखिए