BREAKING

हवा में थी फ्लाइट, इमरजेंसी डोर खोलने लगा नशे में धुत यात्री, CISF ने दबोचा

Indigo Flight News

Indigo Flight News

बेंगलुरु। Indigo Flight News: दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में सवार नशे में धुत्त एक 40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर(emergency door) के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। हालांकि, यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

इंडिगो एयरलाइंस(Indigo Airlines) के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई।

CISF को सौंपा गया अनियंत्रित यात्री (unruly passenger handed over to CISF)

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं दर्ज (Several incidents of unruly behavior have been recorded)

एयरलाइंस में पिछले कुछ महीनों में  हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं। ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज एम और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।

यह पढ़ें:

गर्लफ्रेंड की मदद से राजस्थान पुलिस को पेपर लीक मास्टरमाइंड तक पहुंचने में मदद मिली

केरल सोना तस्करी मामले में सरगना के.टी. रमीस गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

एनजीटी के आदेश के बाद बीएमसी ने मुंबई में अवैध फिल्म स्टूडियो तोड़े