ईडी ने छह जिलों में कार्रवाई के बाद शाइन सिटी समूह की अलग-अलग शहरों में 31.24 करोड़ की संपत्ति की अटैच
Attached properties of Shine City
Attached properties of Shine City: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने देशभर के निवेशकों से करीब 60 हजार करोड़ रुपये ठगने वाली शाइन सिटी (Shine City) कंपनी की 31.24 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. ये संपत्तियां शाइन सिटी की सहयोगी कंपनियों शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड(Shine City Infra Projects Private Limited), शाइन सिटी प्रोक्सिमा डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड(Shine City Proxima Developers Pvt Ltd), शाइन सिटी शेपर्स प्राइवेट लिमिटेड(Shine City Shapers Private Limited), शाइन सिटी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड(Shine City Constructions Private Limited) की हैं. ईडी ने यूपी के सुल्तानपुर, झांसी, प्रतापगढ़, वाराणसी के पिंडरा, प्रयागराज के बारा और लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके की कुल 41.62 हेक्टेयर जमीन कुर्क की है.
हाल ही में ईडी ने शाइन सिटी से जुड़ी कंपनियों की 10.59 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया था. दरअसल, ईडी ने शाइन सिटी के फर्जीवाड़े की जांच में देशभर में 150 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्तियों को चिह्नित किया है जिनको अटैच करने की कवायद जारी है. इससे पहले ईडी ने फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर, जालौन, गारेखपुर, प्रयागराज में 31.88 हेक्टेयर भूमि को अटैच किया था. इसके अलावा शाइन सिटी के फरार एमडी राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम, निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव, उसकी पत्नी मीरा श्रीवास्तव के स्वामित्व वाली लखनऊ और वाराणसी की नौ रिहायशी फ्लैट भी ईडी ने अटैच कर ली थी.
निवेशकों से ठगी कर बनाई थी संपत्ति
इन संपत्तियों की कीमत 7.03 करोड़ रूपये आंकी गई थी. ईडी के मुताबिक शाइन सिटी ने ये संपत्तियां निवेशकों की रकम को ठगने के लिए लुभावनी योजनाओं का लालच देकर अर्जित की थी. कंपनी द्वारा निवेशकों को प्रोजेक्ट इंवेस्टमेंट प्लान, बायबैक स्कीम, बिड एंड हॉट डील, शाइन वी. क्वाइन और मल्टीलेवल माकेर्टिंग का झांसा दिया गया था. अब तक ईडी शाइन सिटी की 49.11 करोड़ की संपत्तियों को अटैच कर चुकी है. कंपनी ने यूपी के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बड़े पैमाने पर किसानों से एग्रीमेंट करके खरीदी थी. हालांकि वह निवेशकों को भूखंड देने में नाकाम साबित हुई. बाद में राशिद नसीद दुबई भाग गया जबकि यूपी पुलिस ने उसके भाई समेत पांच दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: