हमीरपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का घर से अपहरण, 50 लाख की फिरौती का आया कॉल

हमीरपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का घर से अपहरण, 50 लाख की फिरौती का आया कॉल

हमीरपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का घर से अपहरण

हमीरपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का घर से अपहरण, 50 लाख की फिरौती का आया कॉल

हमीरपुर: घर का दरवाजा खटखटा कर बदमाशों ने चार साल के बच्चे को किडनैप कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

सदर कोतवाली के विवेक नगर मोहल्ले में सोमवार सुबह बाइक सवार दो लोग आए और प्रभात तिवारी के घर का दरवाजा खटखटाया। इस पर उसका चार साल का बेटा निकला तो दोनों उसे अगवा कर बाइक से लेकर भाग गए। प्रभात तिवारी जिला कलक्ट्रेट में कनिष्ठ लिपिक हैं। अपहरणकर्ताओं ने फोन करके 50 लाख की फिरौती मांगी। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बच्चे की खोज के लिए टीमें बना दी गई हैं। सर्विलांस की मदद ली जा रही है।