Five vehicles collided on KMP in fog, one dead, one injured
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

धुंध में केएमपी पर भिड़े पांच वाहन, एक की मौत, एक घायल

Five vehicles collided on KMP in fog, one dead, one injured

Five vehicles collided on KMP in fog, one dead, one injured

Five vehicles collided on KMP in fog, one dead, one injured- पलवल। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर धुंध के कारण हाईवा ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक आगे खड़ी तीन अन्य कारों से टकरा गया, जिससे कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां दुर्घटना के कारन जाम लगा हुआ था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड़ में कराकर यातायात को सुचारू करा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह धुंध के कारण एक डंपर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का चालक साइड़ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दुर्घटना के बाद ट्रक आगे खड़ी तीन अन्य गाडियों से टकरा गया। जिससे मौक पर ही डंपर चालक पचगांव निवासी वाहिद की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद परिचालक घायल हो गया।

डंपर के मालिक जमसेद ने जिला नागरिक अस्पताल में बताया कि पचगांव निवासी वाहिद डंपर में पलवल से सामान लेकर नारनौल के लिए जा रहा था। लेकिन धुंध अधिक होने के कारण केएमपी एक्सप्रेस वे पर मिंडकोला गांव के निकट डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वाहिद की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद परिचालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हाईड्रा की मद्द से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड़ में कर यातायात को सूचारु करा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक की मौत, दूसरा घायल

स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो चचेरे भाईयों को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा उछल कर दूर गिरने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर स्कूल बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर के अनुसार, टप्पा गांव निवासी बलराम ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके चाचा का बेटा 22 वर्षीय राहुल स्कूटी पर सवार होकर गांव से पलवल निजी कार्य से जा रहे थे। लेकिन जब उनकी स्कूटी टप्पा-पलवल मार्ग पर बडौली गांव के पास पहुंची तभी पुलिस के पास एक स्कूल बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में दुर्घटना में लगी चोटों के कारण राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि बलराम को मामुली चोटों के चलते उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने घायल बलराम की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।