चोरी के मामले में काबू पांच नाबालिगों को बाल सुधार घर भेजा
चोरी के मामले में काबू पांच नाबालिगों को बाल सुधार घर भेजा
खरड़ । सिटी पुलिस ने रामबाग रोड़ पर स्थित नरेश कुमार नाम दुकानदार की दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच नाबालिग अपराधियों को बाल सुधार घर भेज दिया है। खरड़ सिटी पुलिस के एसएचओ इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नरेश कुमार नामक दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 10 जुलाई को उसकी दुकान से 55 हजार रूपये कैश तथा 35 हजार रूपये का सामान चोरी हो गया था। इसके बाद वह अपने स्तर पर चोरों की तलाश करता रहा। दुकानदार ने बताया कि दुकान में चोरी करने वालों का उसे पता लग गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस सबंधी नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।