पंजाब की मंडी गोबिंदगढ़ में बड़ा हादसा, फर्नेस इकाई में उबलता लोहा गिरने से पांच मजदूर झुलसे
Major accident in Punjab's Mandi Gobindgarh
Major accident in Punjab's Mandi Gobindgarh: मंडी गोबिंदगढ़ के अमलोह रोड कुंभ गांव में स्थित एक फर्नेस इकाई में सोमवार सुबह एक हादसे में पांच मजदूर झुलस (five laborers got scorched) गए। एक मजदूर 50 फीसदी जल गया है जिसे लुधियाना के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हादसा जी एस खालसा फॉरर्जिंग कुंभ रोड मंडी गोबिंदगढ़ में सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुआ बताया जा रहा है। वहीं घटना संबंधी फर्नेस इकाई (furnace unit) मालिकों द्वारा अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब फर्नेस इकाई में लोहा पिघलाने का काम चल रहा था। भट्टी में उबाल आने के कारण उबलता हुआ लोहा मजदूरों पर आ गिरा। 50 फीसदी जख्मी हुए मजदूर की पहचान संदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव खनियान अमलोह के तौर पर हुई है, उसका इलाज लुधियाना के निजी अस्पताल में चल रहा है।
इसके अलावा अनमोल जीत सिंह निवासी गुरु की नगरी, सुरेंद्र सिंह निवासी गांव सोंटी, लवप्रीत सिंह निवासी ग्राम भद्दल थूहा तथा मनप्रीत सिंह निवासी अमलोह का मंडी गोबिंदगढ़ के एरी मिल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ आकाश दत्त ने बताया कि लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल संदीप सिंह के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उसके आधार पर ही बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी।
यह पढ़ें:
रैली में बदला आम आदमी पार्टी का बस्ती मिट्ठू में चुनावी जलसा, सैंकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
वार्षिक पुरस्कार वितरण के साथ ही विदाई समारोह किया गया आयोजित
पुलिस की तरफ़ से लागू किया जायेगा "साँझ सामाजिक हिस्सेदारी प्रोग्राम"